Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में एसओजी और थाना भावनपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये गए हैं. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई दो कार, नम्बर प्लेट और वाहन चोरी के उपकरण के अलावा दो देशी तमंचें व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. इस गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड दिल्ली व एनसीआर से लग्जरी गाड़ी को चुराकर बेचते थे. इस गिरोह के कुछ सदस्य मौके से फरार होने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.


पुलिस ने चार वाहन चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भावनपुर पुलिस और एसओजी मेरठ की टीम ने गढ़ रोड दतावली गेट के पास से मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ में 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम इसरार, इरशाद, रहीसु, राशिद काला और आस मोहम्मद है. ये सभी मेरठ के निवासी हैं.


एसपी ने बताया कि इनमें वाहन चोर गिरोह का सरगना इसरार है. लिसाडी गेट थाना क्षेत्र निवासी इसरार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका गिरोह करीब 20 वर्ष से दिल्ली व एनसीआर तथा आस-पास के जनपदों में सक्रिय है.


पूछताछ में पता चला कि ये एक संगठित गिरोह है, जो ऑन डिमांड दिल्ली व एनसीआर से लग्जरी गाड़ी को चुराते है तथा अपने साथियों के साथ उक्त चोरी किये गये वाहनों को सोतीगंज के वाहन चोर माफिया शाकिब व उसके भाई मोहसीन से मिलकर चोरी के वाहनों को लम्बे समय से खपा रहे हैं. वाहन चोर गिरोह का बड़ा आपराधिक इतिहास है और गिरफ्तार अभियुक्तों से दिल्ली स्थित पीतमपुरा से चुराई गई स्विफ्ट गाड़ी और मुखर्जी नगर से चुराई बलेनो गाड़ी बरामद की गई.


यह भी पढ़ें:


UP News: गोरखनाथ मंदिर हमले के अभियुक्त को पूछताछ के लिए लाया गया एटीएस मुख्यालय, अधिकारियों ने किया बड़ा दावा


Rudraprayag: अलकनंदा नदी में फेंका जा रहा मलबा, तीर्थयात्रियों को हो सकती है भारी परेशानी