Meerut Crime News: मेरठ में बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. महिला ने दो बीघा जमीन बेची थी और 10 बीघा जमीन और बेचने की तैयारी कर रही थी और जो जमीन बेची थी उसमें कम पैसे दिए थे. इससे बेटा नाराज था. मां ने गुस्से में कह दिया था कि तेरे हाथ में कटोरा दे दूंगी, बस यही बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी की गला दबाकर मां को मौत के घाट उतार दिया.


मामला गंगा नगर थाना इलाके के सलारपुर गांव का है. यहां रहने वाली इलम कौर की मौत हो गई थी. आरोप लग रहे थे कि उनकी हत्या की गई है. ये हत्या भी किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे अनिल ने की. पूछताछ हुई तो पता चला कि इलम कौर के नाम 12 बीघा जमीन थी, जिसमे से दो बीघा जमीन बेच दी जो 45 लाख रुपए में बिकी. इलम कौर ने अपनी बेटी को 40 लाख दिए, जबकि अपने बेटे को मात्र पांच लाख रुपए ही दिए. इसको लेकर अनिल अपनी मां से बेहद गुस्से में था. इसके बाद अनिल ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर डाली.


पोस्टमार्टम में हुई गला दबाकर हत्या की पुष्टि
महिला इलम कौर की हत्या हुई थी. पुलिस भी जानती थी क्योंकि जहां से महिला की लाश बरामद की गई वहां सुबूत चीख चीख कर कत्ल की कहानी बयां कर रहे थे. पुलिस ने बेटे अनिल को हिरासत में ले लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमे गला दबाकर मौत की बात निकलकर सामने आई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस कहानी को और मजबूत कर दिया जिस कहानी को पुलिस पहले ही सोचे बैठी थी.


गंगानगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अनिल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई थी तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली. बहन को ज्यादा पैसे देने और ज्यादा तवज्जो देने से वो गुस्से में था. उसे अंदेशा था कि मां और जमीन बेचेगी तो भी बहन को ज्यादा ही पैसा देगी. आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: अपने विधायक के खिलाफ एक्शन की तैयारी में सपा, खत्म होगी विधायकी