UP News: यूपी में प्रयागराज (Prayagraj) के बाद अब मेरठ (Meerut) में नमाज (Namaz) अदा करने को लेकर विवाद हुआ है. पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर नमाज पढ़ने का मामले सामने आया था. अब इसके बाद मेरठ के एस-टू-एस कॉम्पलेक्स (Complex) के बाहर नमाज पढ़ने एक वीडियो वायरल (Vrial Video) हुआ है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो 35 सेकेंड का बताया जा रहा है. 


दरअसल, बीते दिनों से यूपी में सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा करने का मुद्दा लगातार गर्म होते जा रहा है. हर कुछ दिनों पर एक सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. अब मेरठ के एस-टू-एस कॉम्पलेक्स के बाहर नमाज अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव


प्रशासन का एक्शन
वायरल हो रहा ये वीडियो 35 सेकेंड का बताया जा रहा है. वीडियो में कॉम्पलेक्स की बंद दूकानों के बाहर एक शख्स नमाज पढ़ रहा है. अब वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 


नमाज को लेकर विवाद की शुरुआत लखनऊ से हुई थी. तब लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करते हुए चार लोगों का एक वीडियो वायरल हुआ था. जबकि इस मॉल का कुछ दो दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया था. इसके बाद प्रयागराज के रेलवे स्टेशन पर नामाज अदा करते हुए वीडियो वायरल हुआ. इन विवादों के बीच सीएम ने प्राशसन को ऐसे मामलों में सख्त एक्शन का आदेश दिया था.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: संजय निषाद के ऑफर पर ओम प्रकाश राजभर ने दिया जवाब, कहा-कोई चाहे जितना चिल्लाए, वो मालिक नहीं