Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद के मौके पर सड़क पर अदा की गई नमाज के मामले में पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि घटना के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


बृहस्पतिवार को ईदगाह में नमाजियों की संख्या पूरी होने पर लोगों ने सड़क पर बैठ कर नमाज अदा की. शाही ईदगाह में सड़क पर नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाजियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई थी. घटना के अगले दिन यानी 12 अप्रैल को रेलवे रोड थाने के पुलिस उपनिरीक्षक रामऔतार सिंह की तहरीर पर 100 - 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया है कि पुलिस द्वारा मना किए जाने के उपरान्त भी अज्ञात नमाजियों ने सड़क पर नमाज अदा की जिससे सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया.


पुलिस ने इस मामले में धारा 143, 186, 188, 283 और 341 में मामला दर्ज किया है. एएफआईआर के अनुसार सब इंसपेक्टर रामऔतार सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी शाही ईदगाह पर ईद-उल-फितर के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगाई गई थी. तभी शाही ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियो द्वारा अदा की गई थी, नमाज अदा करने से पूर्व कुछ अज्ञात व्यक्ति नमाज पढने के उ‌द्देश्य से सडक के किनारे रोड पर बैठ गए, जिन्हें शांति पूर्ण तरीके से समझा-बुझाकर हटा दिया गया था. हालांकि जैसे ही नमाज सुबह समय करीब 07.45 बजे शुरू हुई तो लगभग 100-200 अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे बैठ गए और उनके द्वारा सड़क पर ही ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. जिस कारण सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया था.


Lok Sabha Election 2024: 'अब किडनी से भी तेल निकालकर दें क्या', राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का जिक्र कर बोले आकाश आनंद