Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हापुड़ पुलिस कल रात मेरठ गई थी. चेक बाउंस केस में कोर्ट के नॉन बेलेबल वारंट (NBW) तामील कराने के बाद व्यापारी चेतन प्रकाश गर्ग को गिरफ्तार कर ले गई. बदमाशों द्वारा उठाने के शक में पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित स्कूटी से उनका पीछा करने लगे. स्कूटी से पीछा करते वक्त मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में रास्ते में स्कूटी, कैंटर से टकरा गई. जहां दोनों मौत हो गई.


इस मामले में हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ पुलिस दिनांक 27 अप्रैल को कोर्ट द्वारा निर्गत एमपीडब्ल्यू को तामील करने जनपद मेरठ गई थी. स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची तो वारंटी मौके पर नहीं मिला. एक अन्य रिश्तेदार जिनका एनबीडब्ल्यू कोर्ट द्वारा जारी किया गया था वो मौके पर मौजूद मिले, जिनको नियमानुसार स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्थानीय थाने पर लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया था. 


ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है- एसपी
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि उसी समय मेरठ पुलिस को सूचना मिली कि थाने लाए गए वारंटी के अन्य परिजन जो अपने परिजन (वारंटी) का हाल जानने थाने पर आ रहे थे कि रास्ते में एक ट्रक से सड़क दुर्घटना होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई है. मेरठ पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.


UP Politics: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव को दी धमकी, कहा- 'मुझे पार्टी से निकाल दें, मैं किसी...'


इस मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर ट्वीट किया. सपा ने लिखा कि योगी सरकार की पुलिस के कारण हुई दो लोगों की मौत! मेरठ में व्यापारी को जबरन उठाकर ले जा रहे पुलिसकर्मियों का पीछा करने के दौरान व्यक्ति की पत्नी और भतीजे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु. कानून और नियमों के विरुद्ध क्यूं कार्रवाई कर रही पुलिस? आरोपी पुलिसकर्मियों को मिले सजा.