UP Waqf Board Property List: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया. गुरुवार को इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा के बाद मतदान होगा. इस बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में वक्फ की संपत्तियों की जानकारी सामने आई है. इसमें शिया और सुन्नी दोनो समुदायों के पास जो वक्फ की जमीनें हैं उसका अनंतिम डाटा है.

अनंतिम आंकड़ों के अनुसार यूपी में कुल 1,24,720 संपत्तियां हैं. इसमे 1,19,451 सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास और 5,269 शिया वक्फ बोर्ड के पास हैं. अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने इन अनंतिम आंकड़ों की जानकारी दी है. 

आइए हम आपको राज्य के जिलावार अनंतिम डाटा के बारे में जानकारी देते हैं.

अयोध्या मंडल में अयोध्या में कुल संपत्ति की संख्या 1501 है  जिसमें 1315 सुन्नी औहैर 186 शिया वक्फ है. अंबेडकरनगर में 1575 वक्फों में 1333 सुन्नी और 242 शिया वक्फ है. बाराबंकी में 4927 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 4679 सुन्नी और 248 शिया वक्फ हैं. सुल्तानपुर जनपद में कुल 1831 संपत्तियां हैं जिसमें 1791 सुन्नी और शिया वक्फ 40 हैं.

देवीपाटन मंडल में गोंडा में कुल वक्फ संपत्ति 2201 है जिसमें 2196 सुन्नी और 5 शिया वक्फ है. बलरामपुर में 4248 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 4228 सुन्नी और 20 शिया वक्फ हैं. बहराइच में 1778 वक्फ संपत्तियों में से 1755 सुन्नी और 23 शिया वक्फ है. श्रावस्ती में 458 संपत्तियां हैं जिसमें सभी सुन्नी वक्फ हैं.

एक सप्ताह चलेगा BJP स्थापना दिवस का कार्यक्रम, अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाएंगी पार्टी, ये है प्लान

बस्ती मंडल में बस्ती में 901 संपत्तियां हैं जिसमें 898 सुन्नी और 3 शिया वक्फ हैं. संतकबीरनगर में 955 वक्फ संपत्ति हैं जिसमें सभी सुन्नी वक्फ हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 1998 संपत्तियों में 1921 सुन्नी और 77 शिया वक्फ हैं.

गोरखपुर मंडल में गोरखपुर में 973 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 971 सुन्नी और 2 शिया वक्फ हैं. देवरिया में 1854 संपत्तियों में सभी सुन्नी वक्फ की हैं. अनंतिम आकंड़ों के अनुसार कुशीनगर में 660 वक्फ संपत्तियों में से सभी सुन्नी वक्फ हैं. महराजगंज में भी सभी 585 संपत्तियां सुन्नी वक्फ हैं.

आजमगढ़ मंडल में आजमगढ़ में 2662 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 2586 सुन्नी और 76 शिया वक्फ हैं. वहीं बलिया में 1098 वक्फ संपत्तियों में से 1097 सुन्नी और 1 शिया वक्फ है. साथ ही मऊ जिले में 1192 संपत्तियों में से 1144 सुन्नी और 48 शिया वक्फ हैं.

वाराणसी मंडल में वाारणसी में 1467 संपत्तियों में 1346 सुन्नी और 121 शिया वक्फ हैं. चंदौली में 689 संपत्तियों में से 655 सुन्नी और 34 शिया वक्फ है.जौनपुर में 4135 संपत्तियों में से 3316 सुन्नी और 819 शिया वक्फ हैं. गाजीपुर में 1664 संपत्तियों में से 1569 संपत्तियां सुन्नी और 95 शिया वक्फ हैं.

मीरजापुर मंडल में मीरजापुर में 718 संपत्तियों में से 705 सुन्नी और 13 शिया वक्फ हैं. भदोही में 432 संपत्तियां हैं जिसमें सभी सुन्नी वक्फ की हैं. सोनभद्र में 165 संपत्तियों में से सभी सुन्नी वक्फ की हैं.

प्रयागराज मंडल में प्रयागराज में 2278 संपत्तियां हैं जिसमें 2131 सुन्नी, 147 शिया वक्फ हैं. कौशांबी की कुल 627 संपत्तियों में से 613 सुन्नी और 14 शिया वक्फ है. प्रतापगढ़ में 1538 संपत्तियों में से 1507 सुन्नी और 31 शिया वक्फ है. फतेहपुर में 2062 वक्फ संपत्तियों में 2036 सुन्नी और 26 शिया वक्फ हैं.

चित्रकूट मंडल में चित्रकूट में सभी 154 संपत्तियां सुन्नी वक्फ हैं. बांदा में भी सभी 1139 संपत्तियां सुन्नी वक्फ हैं. इसके अलावा महोबा में में 237 संपत्तियों में से 234 सुन्नी और 3 शिया वक्फ हैं. वहीं हमीरपुर में 654 संपत्तियों में से 653 सुन्नी और 1 शिया वक्फ है.

झांसी मंडल में झांसी में 610 वक्फ संपत्तियों में से 605 सुन्नी और 5 शिया वक्फ हैं. जालौन में 1046 वक्फ संपत्तियों में 1042 सुन्नी और 4 शिया वक्फ हैं. ललितपुर में सभी 119 संपत्तियां सुन्नी वक्फ की हैं.

मेरठ मंडल में मेरठ में 2402 वक्फ संपत्तियों में से 2360 सुन्नी और 52 शिया वक्फ हैं. गौतमबुद्धनगर में 575 संपत्तियों में से 568 सुन्नी और 7 शिया वक्फ हैं. बागपत में 636 संपत्तियां सुन्नी वक्फ हैं. बुलंदशहर में 3313 संपत्तियों में से 3241 संपत्तियां सुन्नी और 72 शिया वक्फ हैं. गाजियाबाद में 1356 संपत्तियों में से 1291 सुन्नी औप 65 शिया वक्फ हैं.

सहारनपुर मंडल में सहारनपुर में 4851 संपत्तियों में से 4682 संपत्तियां सुन्नी और 169 शिया वक्फ हैं. मुजफ्फरनगर में 3606 संपत्तियों में से 3147 सुन्नी और 459 शिया वक्फ हैं. शामली में 1105 वक्फ संपत्तियों में से 1086 सुन्नी और 19 शिया वक्फ है.

अलीगढ़ मंडल में अलीगढ़ 1400 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 1358 सुन्नी और 42 शिया वक्फ हैं. हाथरस में सभी 553 संपत्तियां सुन्नी वक्फ की हैं. कासगंज में कुल 575 संपत्तियों में से 568 सुन्नी और 7 शिया वक्फ है.

आगरा मंडल में आगरा में 1633 संपत्तियों में 1601 सुन्नी और 31 शिया वक्फ है. फिरोजाबाद में 735 संपत्तियों में से 722 सुन्नी और 13 शिया वक्फ हैं. मथुरा में 826 वक्फ में से 819 सुन्नी और 7 शिया वक्फ हैं.  मैनपुरी में 316 वक्फ संपत्तियों में से 314 सुन्नी और 2 शिया वक्फ हैं. एटा में 688 वक्फ में से 685 सुन्नी और 3 शिया वक्फ संपत्ति है. 

मुरादाबाद मंडल में 3295 वक्फ में से 3208 सुन्नी और 87 शिया वक्फ हैं.अमरोहा में 2680 वक्फ में से 2421 सुन्नी और 259 शिया वक्फ हैं. बिजनौर में 4697 वक्फ संपत्तियों में से 4414 संपत्तियां सुन्नी और 283 शिया की हैं.

बरेली मंडल में बरेली में 3994 संपत्तियों में से 3841 सुन्नी और 103 शिया वक्फ है. वहीं बदायूं में 2190  में से 2168 सुन्नी और 22 शिया वक्फ है. पीलीभीत में 1174 संपत्तियों में से 1171 सुन्नी और 3 शिया वक्फ हैं. शाहजहांपुर में 2434 संपत्तियों में से 2433 सुन्नी और 1 शिया वक्फ है.

लखनऊ मंडल में लखनऊ में 3072 संपत्तियों में से 2386 सुन्नी और 686 शिया वक्फ है. उन्नाव में 1688 में से 1647 सुन्नी और 41 शिया वक्फ है. रायबरेली में 2875 वक्फ संपत्तियों में 2758 सुन्नी और 117 शिया वक्फ हैं. सीतापुर में 4204 संपत्तियों में से 4134 सुन्नी और 70 शिया वक्फ है. हरदोई में 2062 संपत्तियों में से 2006 सुन्नी और 56 शिया वक्फ है. लखीमपुर खीरी में 2639 संपत्तियों में से 2606 सुन्नी और 33 शिया वक्फ हैं. अमेठी में 1013 संपत्तियों में से 997 सुन्नी और 16 शिया वक्फ हैं.ॉ

कानपुर मंडल में कानपुर नगर में 1067 संपत्तियां हैं जिसमें 1004 सुन्नी और 63 शिया वक्फ है.इटावा में 678 संपत्तियों में से 628 सुन्नी और 50 शिया वक्फ है. और्रैया में सभी 273  संपत्तिया सुन्नी वक्फ हैं. कन्नौज में 1628 वक्फ संपत्तियों में से 1620 सुन्नी और 8 शिया वक्फ हैं. कानपुर देहात में 1881 संपत्तियों में से 1811 सुन्नी और 70 शिया वक्फ है. फर्रुखाबाद में 2334 संपत्तियां हैं जिसमें 2290 सुन्नी और 44 शिया वक्फ हैं.

उपरोक्त आंकड़े साल 2014 तक बोर्ड्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर हैं. इसमें हापुड़ और संभल जिले की जानकारी शामिल नहीं है.

 (विवेक राय का इनपुट)