Sameer Rizvi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में हुई नीलामी में मेरठ के खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई. मेरठ के युवा क्रिकेटर समीर रिज्वी की आईपीएल में 8 करोड़ 40 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. जिस पर उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है. परिवार के लोगों के साथ रिश्तेदार ढोल की थाप पर झूम रहे हैं. वहीं समीर के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. 


समीर रिज्वी और उनके चाचा तनकीब अख्तर उस समय अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके जब मंगलवार को आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस युवा खिलाड़ी के लिए बोली की होड़ दिखी. उत्तर प्रदेश के इस 20 वर्षीय बल्लेबाज को आखिरकार 8.40 करोड़ रुपये की बोली के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. रिज्वी परिवार के लिए बड़े संघर्षों के बाद यह नया मोड़ आया क्योंकि उनके पिता हसीन खराब स्वास्थ्य के कारण काम करने में सक्षम नहीं हैं. अब शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो चुके हसीन अपने बेटे पर गौरवान्वित है. तीन साल पहले ब्रेन हेमरेज (मस्तिष्क रक्तस्त्राव) का सामना करने वाले हसीन को उम्मीद है कि उनका बेटा अब उनके लिए सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार का खर्च उठाने में सक्षम होगा. 


20 लाख समीर का बेस प्राइस 
स्टार बल्लेबाज का समीर रिज्वी का बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया था. समीर के शानदार प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर खूब पैसा बहाया. समीर पर सीएसके के अलावा सन राइजर्स हैदराबाद ने जमकर बोली लगाई है. ये बोली 8 करोड़ 40 लाख रुपये में जाकर रुकी. आईपीएल के 16 वें सीजन में समीर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करेंगे.  


सिक्सर किंग के नाम से हुए विख्यात
समीर रिज्वी ने अब तक अपने करियर में 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. यूपी टी20 लीग में समीर ने कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे, यूपी टी20 लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे थे. टूर्नामेंट में समीर ने 2 शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था. यूपी लीग के 10 मैचों में समीर के बल्ले से 38 चौके और 35 छक्के निकले थे. 


आक्रामक अंदाज की वजह से चेन्नई वर्षाया खूब धन
टूर्नामेंट में समीर ने बेहद ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया था, जिसके बाद वो सबकी नज़रों में आए और अब चेन्नई की टीम ने उन्हें अपना हिस्सा बना लिया. उन्होंने नौ पारियों में दो तूफानी शतकों की मदद से 455 रन बनाए थे. समीर ने अपने करियर में अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, 9 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.16 की औसत और 134.70 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं.


ये भी पढ़ें: UP News: कोरोना काल में हेडमास्टर ने डकारा था बच्चों के मिड-डे मील का पैसा, जानें क्या हुई कार्रवाई?