Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना जानी पुलिस ने पांचली खुर्द के आइटीएम कॉलेज में प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद के लिये दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे 'सॉल्वर' गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जनकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों की पहचान देवरिया जनपद निवासी आशुतोष मणि त्रिपाठी और बुलंदशहर के रहने वाले साहिर खान के तौर पर हुई है.


चौधरी ने बताया कि रविवार को पांचली के आइटीएम कॉलेज में यूपी पुलिस उप निरीक्षक की परीक्षा थी. तीसरी पाली में शाम चार बजे परीक्षा प्रारम्भ होने जा रही थी तभी कॉलेज के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र व पहचान पत्रों की जांच की जा रही थी. उन्होंने बताया कि गेट पर मानवेन्द्र सिंह नाम के परीक्षार्थी के पहचान पत्र व प्रवेश पत्र की जांच की गई तो फोटो का मिलान नहीं हो पाया. शक होने पर इस व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आशुतोष बताया जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.


आरोपियों के तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए


उन्होंने बताया कि आरोपियों के तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र और पहचान पत्र की फोटो भी बदल दी थी जिससे परीक्षा केंद्रों पर उनकी पहचान नहीं हो पाए. उन्होने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आशुतोष व साहिर को जेल भेज दिया गया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें :-


अखिलेश यादव का तंज- Purvanchal Expressway पर रफ्तार बढ़ाने से हो जाएगा कमर और पेट में दर्द


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- यूपी में ऐसी सरकार दीजिए जैसी योगी आदित्‍यनाथ चला रहे हैं