Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में मृतकों का आंकड़ा छह पहुंच गया है. वहीं 15 कावड़ियों का अभी इलाज चल रहा है. मरने वालों में  दो सगे भाई थे. जिनकी मौत के बाद उनके  परिवार में कोहराम मच गया. वहीं अभी भी 5 कावड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.


हादसे को लेकर  एमडी पावर वी चैत्रा, कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एक अलग- अलग जांच बिठाई है. साथ ही 48 घंटे में जांच की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. वहीं इस पूरे  मामले पर मेरठ के डीएम का भी बयान आया है. मेरठ के डीएम, दीपल मीना ने कहा "पांच कांवरिया तीर्थयात्रियों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई और पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया."






शनिवार को हुआ हादसा
मेरठ के डीएम ने आगें कहा कि जब उनका वाहन संगीत बजा रहा था और 11 केवी लाइन (तार) से टकरा गया. यह घटना मेरठ के भवनपुर के राली चौहान गांव में हुई. मामले को  लेकर जिला डॉक्टरों और अधिकारियों की एक टीम आवंटित की गई है. आगे की जांच जारी है. बता दें शनिवार कांवड़ यात्रा के दौरान के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ. वहीं कावड़ियों की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया. वहीं कई मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


Meerut Kanwar News: मेरठ कांवड़िया हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों की लगाई क्लास- सूत्र