Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कबाड़ कारोबारी और गिरोह नेता हाजी इकबाल की पटेलनगर स्थित दो संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों मकानों पर सील लगाते हुए उनके बाहर जिलाधिकारी का नोटिस चस्पा कर दिया. पुलिस के एक शीार्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

पटेलनगर में हुई कार्रवाईवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इससे पहले सहायक पुलिस अधीक्षक (कैंट) सूरज राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल पटेल नगर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुनादी कराई और जिलाधिकारी के आदेश को पढ़कर सुनाया गया. अधिकारी ने बताया कि विधिनुसार कुर्क की गई इन दो संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य लगभग दस करोड रूपये से अधिक आंका जा रहा है.

10 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्कचौधरी ने जब्तीकरण की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया, "जिलाधिकारी के आदेश पर आज पुलिस ने कुख्यात कबाड़ माफिया और गैंग लीडर हाजी इकबाल द्वारा समाज विरोधी किए गए कामों के जरिए से अर्जित की गई पटेल नगर स्थित कोठी नंबर 29 और कोठी नंबर 30 ए को विधिनुसार आज कुर्क कर लिया गया." उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों मकानों में जाकर निरीक्षण कर वहां मौजूद सामान की वीडियोग्राफी भी कराई गई.

ये भी पढ़ें

Asaduddin Owaisi Family: यूपी चुनाव में लगे असदुद्दीन ओवैसी के परिवार में कितने सदस्य हैं? कितने भाई-बहन, औलादें हैं?

UP Assembly Election-2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐलान, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी