UP News: मेरठ नगर निगम (Meerut Nagar Nigam) बोर्ड की बैठक में हंगामा और मारपीट का मामला थम नहीं रहा है. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्षद कीर्ति घोपला के घर पहुंचकर मुलाकात की. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा और बसपा के दलित पार्षदों से मारपीट की निंदा की. उन्होंने पूछा कि पार्षदों से मारपीट करना क्या यही लोकतंत्र है. सत्ता पक्ष गलतियां सुधारने के लिए तैयार नहीं है. विपक्ष की बात बीजेपी सुनने को तैयार नहीं है.

Continues below advertisement

'बीजेपी गलती सुधारने को नहीं है तैयार'

विधानसभा या लोकसभा में बीजेपी गलतियों को सुनना नहीं चाहती. मेरठ की घटना पर सरकार विपक्ष की आवाज को सुन नहीं रही है. उन्होंने एफआईआर में अज्ञात का नाम डालने पर आपत्ति जताई. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि घटना की रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी. सपा सदन में भी मारपीट प्रकरण को उठाएगी. उन्होंने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.

Continues below advertisement

नरेश उत्तम पटेल ने बोला करारा हमला

बीजेपी धर्म और जाति के आधार पर पक्षपात कर रही है. सपा जोर शोर से मुद्दे को उठाएगी. पार्षदों की पिटाई करनेवाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ेगा. मेरठ में किसान जगबीर के आत्मदाह करने पर भी नरेश उत्तम पटेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने किसान के आत्मदाह करने की घटना को शर्मनाक बताया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों करोड़ किसानों का बकाया है.

बीजेपी सरकार से उम्मीद करना लोग छोड़ दें. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करें. यूपी की 80 सीट जीतने के सवाल पर उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी 80 नहीं 400 से भी ज्यादा कह देगी. खतौली, घोसी और मैनपुरी में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने राम के नाम पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी. नरेश उत्तम पटेल के साथ सपा विधायक शाहिद मंजूर और विधायक अतुल प्रधान भी रहे. 

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामले में 24 जनवरी को आएगा फैसला, ASI ने दाखिल किया था प्रार्थना पत्र