UP News: मेरठ में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और ढाबों पर मालिकों के नाम और पहचान के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. अब महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि गलत नाम या पहचान लिखकर कांवड़ यात्रा को खंडित करने की मंशा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और कहा कि गलत आइटम बेचने वालों पर नजर रखी जाएगी.

इस बीच नगर निगम ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए सफाई, सड़क, मोबाइल टॉयलेट, और पानी के टैंकरों पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है.

महापौर का सख्त बयान: 'गलत पहचान बर्दाश्त नहीं'

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कांवड़ मार्ग पर नेमप्लेट विवाद पर बोलते हुए कहा कि नाम कुछ और लिखा और कुछ और हुआ तो बर्दाश्त नहीं होगा. ढाबा और ठेले पर नाम लिखने में दिक्कत क्या है? हमारे पार्षद और कार्यकर्ता ऐसी गलत मंशा रखने वालों की जानकारी दे सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था का प्रश्न है. कुछ लोग गलत पहचान बताकर या गलत आइटम बेचकर यात्रा को खंडित करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

UP Politics: ओपी राजभर की पार्टी से मऊ सदर सीट पर उपचुनाव लड़ेंगे बृजेश सिंह? सुभासपा चीफ ने दिए ये संकेत

कांवड़ मार्ग पर गलत आइटम बेचने पर सख्ती

हरिकांत अहलूवालिया ने साफ किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान गंगाजल और शिवलिंग की पवित्रता को बनाए रखने के लिए गलत खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा है. कांवड़िए सच्चे मन से गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. गलत मंशा रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

नगर निगम की तैयारियां

वहीँ उधर कांवड़ यात्रा को सुगम और स्वच्छ बनाने के लिए मेरठ नगर निगम ने व्यापक इंतजाम किए हैं. महापौर ने बताया कि सफाई, सड़क मरम्मत, मोबाइल टॉयलेट, और पानी के टैंकरों की व्यवस्था के लिए करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध हैं. सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है, सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, और मोबाइल टॉयलेट व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.