UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मऊ सदर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. राजभर ने माफिया से नेता बने बृजेश सिंह के साथ अपने रिश्तों को "पूरे देश में सबसे अच्छा" बताते हुए सियासी हलचल तेज कर दी है.


मऊ में संभावित उपचुनाव के लिए ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी की 100% दावेदारी ठोकते हुए NDA गठबंधन के सहयोगियों पर भरोसा जताया, लेकिन भाजपा को दरकिनार करने की बात कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.


मऊ उपचुनाव दावेदारी, बृजेश सिंह पर बयान


मंगलवार को मऊ पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ मऊ सदर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति साफ की. उन्होंने कहा कि मऊ में उपचुनाव की स्थिति बन रही है, और हमारी पार्टी 100% दावेदारी करेगी. हमें अपने NDA सहयोगियों पर पूरा भरोसा है.  बृजेश सिंह के साथ संबंधों पर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि बृजेश सिंह से मेरे रिश्ते पूरे देश में सबसे अच्छे हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या बृजेश सिंह SBSP के टिकट पर उपचुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है.


CM योगी ने दिया यूपी को दिया बड़ा गिफ्ट, जिलों में बनेंगे 100 बेड वाले आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर, छह मंडलों को नए आयुष कॉलेज


अब्बास अंसारी की सदस्यता पर बोले राजभर


मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द होने की स्थिति पर राजभर ने कहा कि कोर्ट का जो आदेश आएगा, उसके आधार पर उपचुनाव की तैयारी है. अब्बास अंसारी समाजवादी पार्टी के नेता हैं, और उनकी सदस्यता खत्म होने तक वे सपा के विधायक रहेंगे. यह चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में दर्ज है. राजभर ने यह भी दोहराया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अब्बास को SBSP का टिकट अखिलेश यादव के दबाव में देना पड़ा था.


अखिलेश यादव पर तीखा हमला


ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश रात भर सोचते हैं, इसलिए बोलते वक्त रात ही याद आती है. चार बार उनकी सरकार रही, लेकिन सभी जातियों की उपेक्षा की गई. हमें इन जातियों का हक चाहिए. इटावा के कथावाचक विवाद पर अखिलेश के रुख को लेकर राजभर ने कहा कि क्या अखिलेश को ब्राह्मणों का वोट नहीं चाहिए? उन्होंने यादव रेजिमेंट को सड़क पर उतारकर पुलिस पर पथराव करवाया. पूरा देश वीडियो देख रहा है कि वे यादव बनाम ब्राह्मण की राजनीति कर रहे हैं.


रामजी लाल सुमन और चंद्रशेखर आज़ाद पर भी बोले


रामजी लाल सुमन मामले में राजभर ने अखिलेश पर सवर्ण बनाम दलित की राजनीति करने का आरोप लगाया. राजभर ने कहा कि अखिलेश इस तरह की सियासत में जुटे हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. वहीं भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर रावण की हिरासत पर राजभर ने कहा कि यह शासन-प्रशासन का मामला है. अगर उनके जाने से माहौल बिगड़ने की आशंका है, तो प्रशासन कार्रवाई करता है.


बृजभूषण का अखिलेश के पक्ष में बयान


इटावा के कथावाचक मामले में बृजभूषण ने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए बयान दिया, जिस पर राजभर ने कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि, उन्होंने कहा कि राजनीति में बयानबाजी का असर समय-समय पर दिखता है. नेता अपने-अपने दावे करते हैं.