Meerut News: इंटरनेशनल शूटर अभिनव बिंद्रा, शार्दुल विहान, सौरव चौधरी, गगन नारंग, मनु भाकर, विजय कुमार, विपिन राणा जैसा बनने का ख्वाब न जाने कितने शूटर्स देखते हैं इस मुकाम तक पहुंचने और खुद की अलग पहचान बनाने को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसी मकसद और मिशन को लेकर मेरठ में शूटर्स का कुंभ लगा है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के साथ कई शहरों से शूटर्स मेरठ में टारगेट पर निशाना लगाने पहुंचे हैं.


मेरठ में 1000 से ज्यादा शूटर्स 13 मई तक पल्हेड़ा शूटिंग रेंज में निशाना लगाएंगे. द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी फोर्थ द्रोणाचार्य शूटिंग चैंपियनशिप करा रही है. दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान से भी शूटर्स निशाना लगाने आए हैं. शूटिंग चैम्पियनशिप के दौरान 10 मीटर एयर राइफल, एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स, स्टैंडर्ड पिस्टल के अलावा 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर थ्री पिस्टल इवेंट में टारगेट पर निशाना साधेंगे. कई शूटर्स की उम्र कम है लेकिन इनका हौसला बड़ी कहानी बयां कर रहा है. सभी का मकसद ओलंपिक का सफर तय करके देश के लिए गोल्ड जीतने का है.


 पिस्टल से निशाना लगाकर एसएसपी ने किया चैंपियनशिप का शुभारंभ
फोर्थ द्रोणाचार्य शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करने मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण पहुंचे थे. पल्हेड़ा शूटिंग रेंज पर एसएसपी ने पिस्टल से टारगेट पर निशाना लगाकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. एसएसपी ने कहा कि मेरठ और आसपास के इलाकों में टेलेंट की कमी नहीं है बस जरूरत उसे परखने और निखारने की है और द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसाइटी शूटर्स को मुकाम तक पहुंचाने का काम कर रही है. एसएसपी ने कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप बेहद जरूरी हैं क्योंकि शूटर्स का हौंसला बढ़ता है.


'एमडीआरए शूटर्स को पहुंचा रही मुकाम तक'
मेरठ के मंच से दुनिया के आसमान पर शूटर्स को पहुंचाने के लिए पिछले चार सालों से द्रोणाचार्य शूटिंग चैंपियनशिप कराई जा रही है. मेरठ डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रोमी शिव ने बताया कि पलहेडा शूटिंग रेंज से शार्दुल विहान,  ईशान खान, आदिल खान, पार्थ राणा, बुलबुल सागर कई इंटरनेशनल और नेशनल शूटर्स मुकाम पर पहुंचे हैं और उनका मकसद है कि टैलेंट को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके. वहीं एमडीआरए के सदस्य अरुण सिंह ने बताया कि हमारी हमेशा कोशिश है कि शूटर्स को बड़ा प्लेटफार्म मुहैया कराया जाए, वहीं इंटरनेशनल शूटर शार्दुल विहान के पिता दीपक विहान ने बताया कि उनके बेटे को जो मुकाम मिला वो पलहेड़ा शूटिंग रेंज की ही बदौलत है.


ये भी पढ़ें: चुनाव के बीच यूपी रोडवेज की बसों में होगा बड़ा बदलाव, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला