Meerut News: मेरठ में आम आदमी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी ऋचा सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दे दिया है. झाडू छोड़कर उन्होंने नल थाम लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले इसे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है. दिल्ली में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी से मुलाकात कर ऋचा सिंह ने आरएलडी ज्वाइन कर ली. वहीं ऋचा सिंह का कहना है कि महिलाओं और किसानों के लिए कुछ करना चाहती हूं और आरएलडी इसके लिए बड़ा मंच हैं.


किसान और महिलाओं के मुद्दे पर ऋचा सिंह ने आरएलडी ज्वाइन करने के लिए हां कर दी और दिल्ली में जयंत चौधरी से मुलाकात कर आरएलडी ज्वाइन कर ली. आरएलडी महिला विंग में जल्द उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने के घोषणा कर दी जाएगी. महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत का कहना है ऋचा सिंह का स्वागत है, आरएलडी का कुनबा बढ़ता जा रहा है बड़े काम करने हैं अभी.


शादी समारोह में डील हुई थी फाइनल
मेरठ महापौर के चुनाव में यूं तो आप से कई लोग दावेदार थे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता ऋचा सिंह को ही चुनाव मैदान में उतारा. हालांकि पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा. अभी कुछ दिन पहले मेरठ के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के यहां शादी समारोह में ऋचा सिंह को आरएलडी में आने का न्यौता दिया गया. गाजियाबाद के आरएलडी के एक युवा नेता ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आरएलडी महिला विंग नारी शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत से भी मुलाकात हुई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई.


कौन हैं ऋचा सिंह
ऋचा सिंह सामाजिक कार्यकर्ता हैं. एमबीए  मार्केटिंग से एचआर किया है और मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में रहती हैं. पिछले 10 सालों से पर्यावरण, खेल, महिला उत्थान को लेकर काम कर रहीं हैं. मेरठ के सरधना में गोशाला भी चलाती हैं. दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन महिला समिति की सदस्य भी हैं. ग्लोबल सोशल कनेक्ट नाम से एनजीओ भी चलाती है. पति सुनील चौधरी बिजनेसमैन हैं और दो बेटे रुद्राक्ष और कुशाग्र फुटबॉल प्लेयर हैं.


'किसान और महिलाओं के लिए कुछ करना है'
आप छोड़कर आरएलडी ज्वाइन करने वाली मेरठ से पूर्व महापौर प्रत्याशी ऋचा सिंह का कहना है कि महिलाओं और किसानों के लिए कुछ करना चाहती हूं और आरएलडी इसके लिए बड़ा मंच है. किसान आरएलडी के दिल में बसते हैं. मुझे ऑफर मिला और एक्सेप्ट कर लिया. आप का धन्यवाद और हमेशा आभारी रहूंगी कि मुझे राजनीतिक मंच दिया. आगे बढ़कर काम करना चाहती हूं इसलिए आरएलडी ज्वाइन की.


'संघर्ष का रास्ता बड़ा होता है'
ऋचा सिंह के आप को अलविदा कहकर आरएलडी ज्वाइन करने के बाद मेरठ में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि आप ने महापौर का चुनाव लड़ाकर ऋचा सिंह को बड़ा मौका दिया था. संघर्ष का रास्ता बड़ा होता है. राजनीति में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने संघर्ष का रास्ता छोड़कर दूसरा विकल्प चुना, ये उनकी सोच है. आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा.


ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की याचिका पर कोर्ट ने कहा- 'वह खूंखार अपराधी हैं', यूपी सरकार बोली- फैलाया 'आतंक का साम्राज्य'