SVPUAT: मेरठ के दौराला थाना इलाके में स्थित कृषि विश्वविद्यालय के डीन वेटरनरी डॉ. राजवीर सिंह पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. राजबीर सिंह विश्वविद्यालय से छुट्टी के बाद अपनी कार में सवार होकर कंकरखेड़ा स्थित अपने घर जा रहे थे. हमलावरों ने कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से कुछ ही दूर इस दुस्साहिक गोलीकांड को अंजाम दिया और फरार हो गए. कई गोली लगने से राजवीर बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस जानलेवा हमले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. आपको बता दें कि कृषि विवि में ही कल मतगणना हुई थी.


मौके से कई खोखे बरामद


मौके से कई खोखे बरामद हुए हैं. उधर सूचना पर विश्वविद्यालय के विद्यार्धी प्रोफेसर समेत अन्य स्टाफ अस्पताल पहुंच गया. फिलहाल डीन का आईसीयू में ऑपरेशन चल रहा है. कंकरखेड़ा की डिफेंस एनक्लेव कॉलोनी निवासी डॉ. राजवीर सिंह सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में डीन वेटरनरी के पद पर हैं. रोज की तरह आज शाम करीब 5:00 बजे विश्वविद्यालय की छुट्टी के बाद डीन डॉ. राजवीर सिंह अपनी बलेनो कार से सवार होकर अपने घर कंकरखेड़ा जा रहे थे. कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर देहरादून हाईवे की ओर बढ़े थे की तभी रास्ते में हमलावरों ने डीन की कार को रोक लिया.


UP Weather Forecast: यूपी में आ गई है गर्मी, जानें- अगले 5 दिनों में कितना बढ़ जाएगा पारा


कार में बैठे डीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग


हमलावरों ने कार में बैठे डीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें डीन को कई गोली लगी. हमलावर गोली कांड को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए. मौके पर पहुंची दौराला और पल्लवपुरम पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने डीन को तीन गोली लगने की बात कही. उसके बाद सूचना पर विश्वविद्यालय के विद्यार्धी समेत अन्य स्टाफ भी अस्पताल पहुंचे.


एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने दी जानकारी


उन्होंने कहा, यहां एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में वेटनरी डिपार्टमेंट है. उनकी यूनिवर्सिटी की तरफ से दो बाइक सवार पीछे से आए और उनको रोक कर गोली मार दी. घटनास्थल से कई गोलियों के खोके मिले हैं. उनका इलाज चल रहा है. हमने इन्वेस्टिगेशन शुरू किया है. जांच के बाद ही पता चलेगा. अभी हमें एक चश्मदीद मिला है जिसे हम डिस्क्लोज नहीं कर रहे हैं. हमलावर कौन थे, उन्होंने इस गोलीकांड को क्यों अंजाम दिया ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. सभी बिंदु की जांच होगी.


ये भी पढ़ें-


Lathmar Holi 2022: होली खेलने की तैयारी में नंदगांव के हुरियारे, बरसाना में बरस रहा प्रेम का लट्ठ