Meerut News: मेरठ में भीषण गर्मी और पिछले चार दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग गुस्से में है. नाराज लोगों ने बिजलीघर पर हंगामा कर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अफसर सिर्फ आश्ववसन दे रहें हैं, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. बिजली नहीं होने की वजह से पानी को भी तरसना पड़ रहा है. इसके बाद भी बिजली विभाग उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है.

मामला देहात इलाके के मेरिट बागपत मार्ग पर जानी कला रजवाहे के पास मार्केट है. यहां का ट्रांसफार्मर खराब होने लोगों को भीषण गर्मी से सामना पड़ रहा है. चार दिन बाद ट्रांसफार्मर नहीं सुधरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. एक तो भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली गुल होने से हर कोई परेशान नजर आ रहा है. तोवहीं लाइट न होने से यहां का व्यापार इससे खासा प्रभावित हो रहा है. इस मार्केट में 25 से ज्यादा दुकानें हैं.  पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी और बिजली कटौती ने इन लोगों को रुला रखा है. जब धैर्य जवाब दे गया तो गुस्साए व्यापारियों ने भूपगढ़ी बिजलीघर पर हंगामा कर दिया. खूब नारेबाजी की. व्यापारी राजू और अंबरीश का कहना है बिजली महकमा सुनने को तैयार नहीं है मजबूरी में बिजलीघर पर हंगामा करना पड़ा.

बिजली विभाग उड़ा रहा सरकार के आदेश की धज्जियांकोई भी खराब ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदलने के सरकार के आदेश हैं, लेकिन इसके बावजूद मेरठ में बिजली विभाग के अधिकारी इन आदेशों की धजियां उड़ा रहे हैं. शहर में 24 घंटे और देहात में 48 घंटे में हर हाल में ट्रांसफार्मर बदलने के आदेश हैं लेकिन चार दिन तक बिना बिजली के जानी खुर्द रजवाहे के लोग कैसे रह रहे होंगे इसका अंदाजा शायद बिजली विभाग के नाकाम अफसरों नहीं है. आखिर पूरे प्रदेश में 48 घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदलने का जो आदेश है वो इस देहात के इलाके में क्यों लागू नहीं हो रहा है. बिजली विभाग के बंदे बड़े दावों की यहां हवा निकल रही है. वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह ने तुरंत ही ट्रांसफार्मर बदलने के आदेश देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद