UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. श्यामगंज बाजार में पत्थरबाजी की सूचना है. पुल के नीचे दुकान पर हमला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ. बताया जा रहा है कि नारेबाजी नारेबाजी का विरोध करने पर उपद्रवी तत्वों ने पथराव किया. नारेबाजी के बाद पत्थरबाजी की घटना में कई लोगों को चोट लगी है. दुकानदार के साथ अभद्रता खरने की भी बात सामने आ रही है. बता दें कि हल्द्वानी हिंसा (Haldwani Violence) के विरोध में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा (Maulana Taukeer Raza) ने 'जेल भरो आंदोलन' का आह्वान किया था. मौलाना के आह्वान पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. 


बरेली में अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस की तैयारी


बरेली प्रशासन ने जुमे की नमाज और मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया था. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल चप्पे पर मौजूद रहा. दो एसपी, पीएसी की एक कंपनी, आरएएफ की एक कंपनी, 15 सीओ, 70  इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, 1000 सिपाही को तैनात किया गया था. बरेली जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कानून को हाथ में लेनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तारी देने पहुंचे.


गिरफ्तारी देने गए मौलाना तौकीर रजा को वापस घर भेजा


मौलाना के समर्थकों की बड़ी संख्या भी तैयार थी. अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीणा ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी पर्याप्त थी. मौलाना तौकीर रजा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने समर्थकों को रास्ते में रोका. उन्होंने कहा कि नाइंसाफी के खिलाफ जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में हिंसा भड़क उठी थी. उपद्रवी तत्वों ने अवैध मदरसा- मस्जिद को ध्वस्त करने गई पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पर धावा बोल दिया. 


UP News: हल्द्वानी की हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त