Mau SP Leader Arrest. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज पुलिस ने सपा नेता राहुल साहनी को गिरफ्तार किया है. सरायलखंसी पुलिस के सामने ही असलाहे का प्रदर्शन और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सपा नेता राहुल साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


सपा नेता राहुल साहनी की ये हरकत दहशत फैला रही थी. अब उसे दौड़ाकर पुलिस द्वारा पकड़ने का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हुआ है.


घटना के बाद दहशत का माहौल


वहीं राहुल साहनी यार्ड के ऑनर झब्बू सिंह को दौड़ा कर जान से मारने की प्रयास कर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता को 3 किलोमीटर तक दौड़ाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं यह मामला प्रकाश में आने के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल है.


Barabanki Murder: घरेलू विवाद में पत्नी की फावड़ा मारकर की हत्या, हिरासत में लिया गया आरोपी पति


पुलिस के सामने असलहा दिखाया 


साहनी ने पुलिस के सामने भी असलहा दिखाकर धमकाने की कोशिश की तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एसबीबीएल गन लहराते हुए प्रदर्शन कर रहा था.


गन का कागजात नहीं मिला


क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि राहुल साहनी को चारो ओर से घेरकर पकड़ा गया. पूछताछ में उक्त आरोपी व्यक्ति द्वारा अपना नाम राहुल निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद निवासी मुहम्मदपुर झझवा थाना कोपागंज बताया गया तथा गन के बारे में पूछताछ करने पर कोई कागजात नही दिखा पाया. उसके द्वारा बताया गया कि उक्त गन लाइसेंसी है जो की उसके पिता की है.


इस सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 512/22 धारा 25/27/30 आयुद्ध अधिनिमय व धारा 188 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान किया गया है.


ये भी पढ़ें


Auraiya News: घरवालों की मर्जी के बिना की थी शादी, अब मिली मौत की सजा, पति ने किया बड़ा खुलासा