Yamuna Flood: दिल्ली (Delhi) में यमुना ने हाहाकार मचा रखा है. वहीं अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में  भी यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. रविवार सुबह पांच बजे यहां यमुना का जलस्तर 166.40 मीटर पर पहुंच गया. इसके चलते मथुरा में यमुना किनारे बसी कॉलोनियों और देहात में बने लिंक रोड़ों पर पानी पहुंच गया है. साथ ही यहां यमुना किनारे बसी कॉलोनियों और देहात में बने लिंक रोड़ों पर पानी पहुंच गया.


 रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
मथुरा में जयसिंह पुरा खादर और वृंदावन के परिक्रमा मार्ग , पानी गांव खादर के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है. इतना ही नहीं इन इलाकों में पानी घुसने के चलते यहां की बिजली सप्लाई भी काट दी गई है. वहीं देहात के नौहझील इलाके में यमुना किनारे बसे गांव के लिंक रोड़ों पर भी आ गया है. इसकी वजह से गांवों की कनेक्टिविटी भी खत्म हो गई है. दरअसल, ताजेवाला हेडवर्क्स एवं ओखला बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा रहा है. 






 फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं
इसके कारण मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है, लेकिन ऐसे ही अगर लगातार पानी छोड़ा गया तो मथुरा में भी बाढ़ आ सकती है. गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार हालात पर नजर रखी हुई है. शुक्रवार को सीएम सहारनपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे. साथ ही सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के भी आदेश दिए थे.


UP Politics: ओपी राजभर फिर बदल सकते हैं पाला? दिल्ली में बड़े नेता के साथ हुई 45 मिनट बैठक, आज हो सकता है एलान