OP Rajbhar News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में आने वाले वक्त में बड़ी हलचल हो सकती है. सूत्रों का दावा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता और यूपी के पूर्व काबीना मंत्री ओपी राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दावा किया गया दोनों के बीच 45 मिनट तक वार्ता हुई. यह वार्ता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई. सूत्रों ने दावा किया कि इस बैठक में ओमप्रकाश राजभर के साथ उनके बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर भी थे. माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर आज भाजपा के साथ जाने को लेकर बड़ी घोषणा करेंगे.

इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ओपी राजभर के भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में साथ आने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी थी. ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा था कि लोकतांत्रिक समाज में सभी दलों के नेता मिलकर बातचीत करते रहते हैं. जब गठबंधन की कोई बात होगी तो मीडिया को जरूर बताएंगे.

Meerut Kanwar News: मेरठ कांवड़िया हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों की लगाई क्लास- सूत्र

हम कहीं भी जा सकते हैं- ओपी राजभरवहीं ओपी राजभर ने एनडीए में जाने के सवालों पर कहा था कि   कहा हम कहीं भी जा सकते हैं.हमारी ताकत का एहसास सभी को है. भाजपा का जो भी नेता पूर्वांचल जाता है उसे पता चल जाता है कि राजभर की ताक़त का क्या है? राजभर ने कहा था कि देखिये मैं भी चाहता हूँ कि मिलजुलकर समाज के लिये कुछ किया जाये लेकिन हमारी मांग समाज के लिये है. उसे जो मान लेगा वहां चले जाएंगे.जब हम भाजपा के साथ थे तो 2017 में उसे फ़ायदा हुआ था उन्हें हमारी ताकत पता है.

माना जा रहा है कि सुभासपा प्रमुख औपचारिक तौर पर एनडीए खेमे में जाने का एलान कर सकते हैं. पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से नजदीकियों की खबर उड़ी थी. वाराणसी के सर्किट हाऊस में सुभासपा प्रमुख और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात से चर्चा को बल मिला था. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक चली. मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुभापसा प्रमुख को लखनऊ आने के लिए कहा था.