मथुरा. यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 2019 परीक्षा परिणाम में मथुरा के लाल विशाल सारस्वत ने कमाल कर दिया. विशाल ने पीसीएस परीक्षा में टॉप किया है. विशाल सारस्वत का परिवार हाथरस जिले के नगला केशव का रहने वाला है.


महाराष्ट्र के अहमद नगर में हुई हाई स्कूल की परीक्षा
विशाल की पढ़ाई महाराष्ट्र के अहमद नगर में अपनी बुआ के यहां हाई स्कूल तक हुई. इसके बाद उन्होंने इंटर की पढ़ाई अपनी बहन के यहां रहकर एटा से की. उसके बाद मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज से बीए की शिक्षा प्राप्त की. एमए इकोनॉमिक्स इन्होंने केआर डिग्री कॉलेज से की. विशाल के पिता सुनील सारस्वत ने बताया कि विशाल तीन बार नेट जेआरएफ पास कर चुके हैं. इस समय विशाल अपनी बहन के पास लखनऊ में रहकर यूपीपीएससी की तैयारी कर रहे थे.


मेहनत लाई रंग
विशाल के पिता सुनील सारस्वत के मुताबिक, विशाल ने काफी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है. विशाल के पिता ने बताया की विशाल के दो भाई और एक बहन हैं. बड़ी बहन ज्योति सारस्वत की शादी एटा में हुई है. दूसरे नंबर के भाई गोविंद इसरो में बैंगलोर में नौकरी करते हैं. लगभग 7 साल से मथुरा में रहकर विशाल के पिता पंडिताई का काम करते हैं.


ये भी पढ़ें:



कौन हैं युगांतर जिन्होंने UPPSC की परीक्षा में दूसरा स्थान अर्जित किया, जानें- क्या है उनका लक्ष्य?


छोटे शहर से निकलकर ऑटो चालक की बेटी ने रच दिया इतिहास, बनी मिस इंडिया रनर अप