मथुरा: आज रक्षाबंधन वाले दिन मथुरा की जिला जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने आई बहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं. जब बहनों ने जेल के अंदर जाकर अपने भाइयों को राखी बांधी तो वह बहुत दुखी दिखाई दीं. अभी कुछ दिन पहले ही लगभग डेढ़ साल बाद जेल में मुलाकात चालू हुई है. 


आज राखी के त्यौहार पर जेल के अंदर पहुंचकर बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. जेल में भाइयों को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा. रक्षा बंधन पर जेल में निरूद्ध भाइयों की कलाई सूनी ना रहे इसकी तैयारी जेल प्रशासन ने पहले ही शुरू कर दी थी. हालांकि, कोविड-19 नियमावली के चलते दो लोगों को ही जेल में मिलने और राखी बांधने की छूट दी गई है.  


इसके लिए सुबह तड़के से ही बहनें मथुरा जिला कारागार पहुंच गईं और अपने भाइयों से मिलकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनसे रक्षा का वचन लिया. साथ ही भाइयों से अनुरोध किया कि भूलबस जो भी कृत्य हुए उन सभी को छोड़कर एक अच्छे इंसान का जीवन जीएं. 


हालांकि, जेल में मिलने जाने वाले का 72 घंटे पहले कराई गई आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दिखाना भी अनिवार्य है. जेलर एम पी सिंह ने बताया कि कोविड नियमावली के तहत आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होना आनिवार्य है. इसके बिना मुलाकात संभव नहीं हो पाएगी. वहीं सप्ताह में सिर्फ एक बार दो परिजन ही बंदी से मुलाकात कर सकेंगे.