Ram Vilas Das Vedanti on Kalyan Singh: राम मंदिर आंदोलन के साथी रहे रामविलास दास वेदांती कल्याण सिंह के निधन पर खासे भावुक हैं. रामविलास कहते हैं मैं चाहता हूं कि कल्याण सिंह जैसा महापुरुष पुनर्जन्म लेकर भारत माता के गौरव की रक्षा करें. मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि कल्याण सिंह के परिवार को ऐसी शक्ति प्रदान करें जिससे उनके परिवार में कोई ऐसा महान व्यक्ति पैदा हो जो कल्याण सिंह बनकर समाज की रक्षा करें.


रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रहे राम विलास दास वेदांती का कल्याण सिंह से करीबी रिश्ता रहा था. राम विलास दास वेदांती भी राम मंदिर आंदोलन के बाद बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद रह चुके हैं.


रामविलास कहते हैं कि अयोध्या के संतों की ओर से राम जन्मभूमि न्यास की ओर से माननीय कल्याण सिंह जी को मैं बहुत-बहुत श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि कल्याण सिंह के परिवार को शक्ति दें. कल्याण सिंह के परिवार में कोई महान व्यक्ति पैदा हो जो फिर से कल्याण सिंह बनकर समाज की रक्षा करे. 


रामविलास ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने जितनी कच्ची सड़कें थी. उन सभी को कल्याण सिंह ने ही पक्की रोड बनाया. कल्याण सिंह जी ने घोषणा की थी कि नहर की पटरियों को सड़क के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. शायद इतना बड़ा कार्य प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया जो कार्य माननीय कल्याण सिंह जी ने किया. कल्याण सिंह जी की देन है कि जहां दीपावली उत्सव हो रहा है वह उनका बनवाया हुआ है. अयोध्या में घाटों का निर्माण कल्याण सिंह ने किया. अयोध्या में राम की पैड़ी जब बन रही थी तो इसमें कल्याण की बड़ी भूमिका थी.


ये भी पढ़ें:


UP Election: यूपी में कौन होगा कांग्रेस का सीएम पद का चेहरा, सलमान खुर्शीद ने दिया ये बयान


सपा सरकार में नियुक्तियों में होता था भ्रष्टाचार, सैफई से आई लिस्ट पर लगती थी मुहर- स्वतंत्र देव सिंह