Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार शाम को भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) मथुरा (Mathura) पहुंचे, जहां उन्होंने गोवर्धन में गिरिराज जी महाराज (Giriraj Ji Maharaj) के दर्शन किए और विधि विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना की. सीएम ने इस दौरान राजस्थान (Rajasthan) के विकास और उन्नति की कामना की. 


सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गिरिराज जी महाराज मंदिर दर्शन की तस्वीरें भी शेयर की है. जिसमें वो विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'गिरिराज जी महाराज की जय! शांति व भक्ति की पावन धरा पूंछरी का लौठा में परम पूज्य श्री गिर्राज जी महाराज एवं श्री नाथ जी महाराज मंदिर में प्रभु के विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'  


मथुरा में गिरिराज जी महाराज के दर्शन किए
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा 'गिर्राज जी महाराज से कामना है कि वीर भूमि राजस्थान की देवतुल्य जनता के  जीवन का हर एक क्षण आनंदमय, शांतिमय, सुखमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय हो। उनकी कृपा दृष्टि से म्हारो राजस्थान सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करे व सर्वश्रेष्ठ राजस्थान के निर्माण का हमारा अटल संकल्प अतिशीघ्र साकार हो'


भजन लाल शर्मा ने एक और पोस्ट में लिखा, 'गिरिराज धरण.. प्रभु तुम्हारी शरण. ब्रज पावन धरा गोवर्धन में परम पूज्य श्री गिरिराज जी महाराज ( दान घाटी ) मंदिर में प्रभु के विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. गिरिराज जी महाराज से सभी प्रदेशवासियों के सुखमय व मंगलमय जीवन की कामना. 



राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. उनके परिवार की गिरिराज जी महाराज में आस्था है. वो अक्सर इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं. राजस्थान चुनाव के दौरान भी भजनलाल शर्मा यहां पहुंचे थे और उन्होंने मंदिर में पूजा की थी. इस बार वो पहली बार विधायक का चुनाव जीते और दिलचस्प बात है कि पहली बार में ही वो मुख्यमंत्री बन गए. भजनलाल शर्मा जब भरतपुर से मथुरा आ रहे थे इस दौरान रास्ते में उनकी कार भी हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे में वो बाल-बाल बचे.


Ram Mandir Inauguration: टिन का शहर, जगह-जगह भंडारे, राम मंदिर के उद्घाटन में क्या होगा खास, ट्रस्ट ने दी जानकारी