वृंदावन के कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य विवाद में नया मोड़ आया है, अब इस मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. महिला अधिवक्ता प्रियदर्शनी, पूजा शर्मा, भावना सेंगर और सौम्या शुक्ला ने की तरफ से ये याचिका दाखिल की गई है. एसीजेएम प्रथम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की गई है. आपको बता दें कि कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मानहानि की याचिका दाखिल की गई है.

आपको बता दें कि विगत दिनों प्रसिद्ध भागवत आचार्य अनिरुद्ध आचार्य द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों और महिला वकीलों में आक्रोश व्याप्त हुआ था. अब नारी शक्तियों ने महिलाओं के सम्मान के लिए इस मामले को अदालत की दहलीज तक पहुंचाया है.

पुलिस ने निर्धारित समय में नहीं दर्ज किया था मुकदमा

महिला वकीलों ने एसएसपी मथुरा को भी एक शिकायती पत्र लगभग एक हफ्ते पहले दिया था, तब एसएसपी मथुरा द्वारा अनिरुद्ध आचार्य पर कार्रवाई करने का महिला वकीलों को आश्वासन दिया गया था. मगर समयावधि समाप्त होने के बावजूद भी मथुरा पुलिस की ओर से कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया.

अनिरुद्धाचार्य पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

जिसके चलते अब महिला वकील कोर्ट की शरण में पहुंची है. उन्होंने एक याचिका मथुरा कोर्ट में अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ दायर की है, जिसमें उन्होंने वीएनएस की सुसंगत धाराओं में अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अदालत से प्रार्थना की है. अब देखना होगा कि अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाता है या नहीं.

आपको बता दें कि, मशहूर कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य अक्सर अपने बेतुके बयानों के चलते सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. अनिरुद्धाचार्य को वायरल बाबा भी कहना गलत नहीं होगा. महाराज जी ने बीते अविवाहित लड़कियों को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वह अब चौतरफा विवादों में घिर गए हैं.