Mathura News: मथुरा (Mathura) की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने आठ साल पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की 8 साल की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने रिपोर्ट टू नेशन (Report To Nation) कार्यक्रम के अंतर्गत कहा कि 8 साल में केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनमानस के लिए गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बहुत काम किए हैं


महिलाओं को सम्मानित भी किया


सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के साथ मोदी सरकार ने अपने 8 साल पूरे करके नए भारत का निर्माण किया है. इस कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने केंद्र सरकार की योजना से लाभ पाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया. उन्होंने मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि वह मथुरा के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. मथुरा की बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण और मथुरा- बरेली- पीलीभीत मार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. 


Bahraich News: शिकारियों के फंदे में फंसकर घायल हो गई थी बाघिन, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया


'मैं मथुरा से फिर चुनाव लडूंगी'


सांसद हेमा मालिनी से चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा अगर पार्टी का निर्देश होगा तो हां मैं मथुरा से फिर चुनाव लडूंगी. उन्होंने कहा कि मैने मथुरा के पौराणिक महत्व के कुंडों का भी जीणोद्धार कराया है .मथुरा में खारे पानी की समस्या के लिए गंगाजल पाइप लाइन डालकर घर घर स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है. 


Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया