Mathura News: मथुरा के बांके बिहारी बिहारी मंदिर कॉरिडोर को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द कॉरिडोर बनने काम शुरू हो सकता है. इस बीच स्थानीय निवासी और श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर अपनी बात रखी है. 

बांके बिहारी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने कॉरिडोर को लेकर बताया कि, कॉरिडोर बनना चाहिए. यहां पर अच्छी व्यवस्था होगी और दर्शन अच्छे से होंगे. अभी तो बहुत भीड़भाड़ होती है, जब बड़ा बन जाएगा तो दर्शन सही तरह से हो सकेंगे. वहीं अन्य श्रद्धालु ने बताया  यहां पर कॉरिडोर बने लेकिन यहां के जो धार्मिक पुरातन व्यवस्था है, वह नष्ट ना हो और जो छोटे-छोटे गलियां हैं, वह एकदम बड़ी ना हो जाए. 

बांके बिहारी मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों क्या बोलें?वहीं इस दौरान एक स्थानीय युवक का कहना है कि, 'यहां को जो निर्माण होगा, वो यहां की कुंज गलियां, कुंज निवास को खत्म करके होगा... हम उसके पक्ष में नहीं है. आप सुविधा करिए... कॉरिडोर बनाना है, लेकिन मूल स्वरूप से छेड़छाड़ न हो. अगर कॉरिडोर बनेगा हमें भी सुविधा होगी, कॉरिडोर की जगह चौड़ीकरण किया जाए, और भी बहुत सारी चीजें हैं जो करने योग्य हैं. बाहर से गाड़ियों का अंदर आना बंद किया जाए. बैटरी रिक्शा इतने भर गए हैं कि वृंदावन का मूल निवासी यहां पैदल नहीं चल सकता है.'

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर एक अन्य स्थानीय निवासी हिमांशु शर्मा का कहना है कि, 'कोई अभी निर्धारित नहीं है कहां से कहां तक बनेगा, ये सूचना नहीं है, कोई भी व्यापारी या स्थानीय नक्शा देखकर ये नहीं बता सकता कि कॉरिडोर कहां से कहां तक बनेगा? जिससे कोई अपनी आय की व्यवस्था कर सके. कुंज गलियों को नहीं मिटाया जा सकता है. उदाहरण के लिए मैं बताता हूं कि हम काशी विश्वनाथ दर्शन करने गए थे, वहां हमने लाइन लगाई, वहां हम विवश थे कि हमारा नंबर आ पाएगा कि नहीं, यहां ऐसा न हो कि लोगों को परेशानियां और ज्यादा बढ़ जाए.

कॉरिडोर ही विकल्प नहीं है और भी समाधान हैं- स्थानीय निवासीस्थानीय निवासी राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि, 'कॉरिडोर बनने से यहां पर काफी नुकसान होगा. ब्रज का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा, लोग देश विदेश से यहां पर कुंज गलियां देखने के लिए आते हैं. वो कुंज गलियां ही नहीं रहेंगी, यहां रहने वालों को दुकानदारों को इससे नुकसान ही होगा, कॉरिडोर ही विकल्प नहीं है और भी समाधान हैं.

यह भी पढ़ें- भाई की हत्या का बदले लेने की लिए लिखी खूनी स्क्रिप्ट, जमानत पर बाहर आए युवक को उतारा मौत के घाट