Firozabad Weather: फिरोजाबाद जनपद में देर रात आई आंधी और बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जसराना थाना क्षेत्र में आंधी के दौरान छत पर सो रही महिला के ऊपर टीन का शेड गिर गया, जिससे महिला की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस आंधी-तूफान में बड़ी तादाद में जगह-जगह पेड़ टूट गए, जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई. कई जगह बिजली के खंबे गिर गए और बिजली काटनी पड़ी.
बताया जा रहा है कि जसराना थाना क्षेत्र के चैन सुख भिगोया गांव में एक महिला छत पर सो रही थी, तभी आंधी की वजह से लोहे की टीन उसके ऊपर आ गिरी, जिससे उसका गला कटा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि वो छत पर सो रही थी, तभी उसके ऊपर पड़ोस से टीन आकर गिर गई. महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है.
बिजली गिरने से 16 भेड़ों की मौतफिरोजाबाद के ही गांव निकाऊ में बारिश के दौरान आसमानी बिजली का कहर भी देखने को मिला. जहां बिजली गिरने से पशुपालक की 16 भेड़ चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में पशुपालक का बड़ी तादाद में आर्थिक हानि हुई है. शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आंधी के दौरान शीशम का पेड़ मकान पर गिर गया जिससे घर को खासा नुकसान हुआ है. यहीं के बंसीपुरम इलाके में विद्युत पोल गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया और बत्ती गुल हो गई.
टूंडला कोतवाली क्षेत्र में आंधी के दौरान सर्विस रोड पर लगा विज्ञापन धराशाई हो गया. इस दौरान सर्विस रोड से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बचे. इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में आंधी के दौरान पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुए. फिरोजाबाद सदर इलाके में भी जगह-जगह पेड़ और पोल गिर गए. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट में भी बड़ी तादाद में पेड़ टूट गए. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर रास्तों से पेड़ों को हटाया.
आंधी की वजह से जहां जनपद में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गई तो वहीं लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. जनपद के तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया.
इनपुट- रंजीत गुप्ता