Banke Bihari Temple: मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर में निजी सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट और धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 


होली उत्सव के बीच इन दिनों कृष्ण नगरी मथुरा में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. इस कड़ी में रविवार को भी यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, ऐसे में भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी. 


श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों में मारपीट
खबर के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर एक के पास सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को आगे बढ़ाने के लिए आगे की ओर धकेल रहे थे, जिसे लेकर श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गयी है. बवाल इतना बढ़ गया कि लात-घूंसे तक चलने लगे. 



बाँके बिहारी मंदिर में हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धक्का मुक्की की तस्वीरें देखी जा सकती है. इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. 


सुरक्षा व्यवस्था के दावों की खुली पोल
मथुरा के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और दर्शनार्थियों का ये पहला मामला नहीं है. यहां पर आए दिन इस तरह घटनाएं देखने को मिलती है. खासतौर पर भीड़ का दबाब बढ़ने पर सुरक्षा व्यवस्था ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है. ऐसे में आगामी होली के त्योहार पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. 


होली पर मथुरा में देश-विदेश से लाखों की श्रद्धालु पहुंचते हैं. मथुरा की होली देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है. प्रशासन तो पुख्ता तैयारियों के दावे कर रहा हैं लेकिन, बांके बिहारी मंदिर में हुई इस घटना के बाद तमाम दावे हवा होते दिख रहे हैं.


BJP Candidate List: UP में बीजेपी की लिस्ट पर आज हो जाएगा फाइनल फैसला, इस सीट पर खास मंथन!