आगरा, नितिन उपाध्याय। कोरोना काल में लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते कई शादियां टल चुकी हैं. बैंडबाजा, आतिशबाजी, लग्जरी गाड़ियों संग बारात लेकर पहुंचने की हसरत लिए वर पक्ष के लोग अभी नए मुहूर्त के इंतजार में हैं, वहीं इन सबके बीच कुछ ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन की पाबंदियों एवं नियमों को मानते हुए बगैर किसी तामझाम के सात फेरे ले रहे हैं.


कोरोना काल में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए संपन्न हुई शादी


मोहब्बत की नगरी आगरा की शमशाबाद में रविवार को कोरोना के बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए एक शादी संपन्न हुई. ना बैंड बाजा ना बाराती. बारात में दूल्हे के पिता, भाई ही बारात लेकर कोटा राजस्थान से शमशाबाद पहुंचे. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया. दूल्हा-दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टनेंसिंग के साथ सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए शादी के रीति-रिवाज पूरे किये.


पिछले वर्ष तय हुई थी शादी


आपको बता दें कि आगरा के कस्बे शमसाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संपर्क प्रमुख कुं अरविंद सिंह ने अपनी बहन बिंदु सिंह पुत्री विजेंद्र सिंह की शादी कोटा राजस्थान निवासी प्रवीण सिंह पुत्र अजीत सिंह के साथ नवंबर 2019 में तय की थी. प्रवीण साउथ अफ्रीका में एक कंपनी में इंजीनियर है. तो वहीं बिंदु एमबीए की पढ़ाई कर चुकी हैं.