आम आदमी पर बिजली के बिल के बकाये के लिए बिजली विभाग कोई कसर नहीं छोड़ता है. यहां तक कि घरों की बिजली तक काट दी जाती है, लेकिन दूसरी ओर बिजली विभाग सरकारी महकमों पर ध्यान भी नहीं देता है. इसकी बानगी उन्नाव में देखने को मिली है. जिले में रोजाना अभियान चला कर बिल बकाया होने पर आम जनता के कनेक्शन काटे जा रहे हैं जबकि सरकारी विभागों लाखों का बिल बकाया है.


पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग यहां तक कि जिला प्रशासन पर बिजली विभाग का लाखों रुपये बकाया है. कई विभागों पर बिजली विभाग का लगभग दो करोड़ रुपये का बिल बकाया है. जिले में सबसे ज्यादा बिजली बिल का बकाया 43 लाख रुपये पुलिस विभाग पर है. दूसरा सबसे बड़ा बकायेदार स्वास्थ्य विभाग है जिस पर 27 लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी बाकी है. 


उन्नाव में बिजली विभाग के बड़े बकायेदार विभागों की सूची पर एक नजर डालिए-


पुलिस विभाग - 43.38 लाख
स्वास्थ्य विभाग - 27.70 लाख
जिला प्रशासन - 22.92 लाख
पंचायतीराज विभाग - 20.76 लाख
सीडीओ आफिस - 20.69 लाख
प्राथमिक शिक्षा - 10.69 लाख
कृषि विभाग - 1.20 लाख
खंड विकास अधिकारी - 1.17 लाख
वन विभाग - 1.24 लाख और
मंडी समिति - 2.58 लाख रुपये


इन बड़े बकायेदार सरकारी विभागों से बिजली के बिल की वसूली हो जाये तो बिजली विभाग को बड़े राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. बिजली विभाग की तरफ से इन सभी बड़े बकायदारों को नोटिस भी भेजा गया है. बकाया बिल ना चुकाने पर बिजली विभाग कार्रवाई भी कर सकती है.


ये भी पढ़ें:


ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल, कहा- कांवड़ यात्रा में बच्चों को गांजा और शराब पीने की दिलाई जाती है ट्रेनिंग


कोरोना वैक्सीन के बहाने आशा कार्यकर्ता ने करवा दी युवक की नसबंदी, जांच में सामने आया ये ट्विस्ट