Uttarakhand News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने पहले देहरादून में देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम में शिरकत की. उसके बाद उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए जहां 17 नवंबर को उनके कई कार्यक्रम होंगे. देवभूमि बिजनेस डायलॉग कार्यक्रम के तहत सिसोदिया ने उत्तराखंड के व्यापारियों से बातचीत की, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापार कर रहे व्यापारी मौजूद रहे . हालांकि आप का ये चुनावी कार्यक्रम था, जिसमें मनीष सिसोदिया ने तमाम व्यापारियों से ये आह्वान किया कि वह उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं ताकि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके. 


एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस ग्राउंड में जाकर चुनावी माहौल सजाने में जुटी है. वहीं, आम आदमी पार्टी होटलों में बैठकर चुनावी तैयारी कर रही है और दिल्ली के नेता देहरादून आ कर बिजनेसमैन और बड़े लोगों से डायलॉग कर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी ग्राउंड पर फ़िलहाल बहुत ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर नहीं आ रही. हालांकि, मनीष सिसोदिया ने इस दौरान व्यापारियों से उत्तराखंड में हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली. सिसोदिया ने व्यापारियों को दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. सिसोदिया ने व्यापारियों से कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें ताकि सरकार बनने पर व्यापारियों के हितों में काम किया जा सके. सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की तमाम उपलब्धियां गिना कर व्यापारियों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की. दिल्ली में सरकार क्या कर रही है उसके बारे में व्यापारियों से कहा कि दिल्ली का व्यापारी सरकार से बहुत खुश हैं इसलिए आप भी उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं.



दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर मनीष सिसोदिया ने कही ये बात 


इस दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब की पुराली का धुंआ दिल्ली में आ रहा है. इससे दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. क्योकि खुद केंद्र सरकार की एजेंसी 36 फीसदी प्रदूषण के लिए पुराली को कारक मानती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ट्रांसपोर्ट और अन्य का प्रदुषण बहुत कम है. इसलिए दिल्ली में प्रदूषण की जिम्मेदार केंद्र और हरियाणा, पंजाब की सरकार है.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: गांव-गांव खुद को कनेक्ट कर रही कांग्रेस, BJP ने दिग्गजों को मैदान में उतारा


Uttarakhand: नौकरियों को लेकर Harish Rawat ने BJP को घेरा, जानिए Tweet में क्या कुछ लिखा