आजमगढ़: आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव में सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी गई. दो बाइक पर मास्क लगाकर पहुंचे 6 बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. फेटी गांव निवासी अकमल के यहां रह रहे गाजीपुर निवासी युवक बबलू से मिलने जौनपुर के केराकत क्षेत्र का निवासी बंटी सिंह आया था. अकमल और क्षेत्र के नामी बदमाश शाहजमा उर्फ नैयर से काफी अरसे से रंजिश चली आ रही है. 


ताबड़तोड़ फायरिंग


अकमल के भाई मेहताब की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उनके घर सुबह 8 बजे नैयर का लड़का अब्दुल्ला व अन्य 5 लोग सरायमीर थाने के गरिमा व मनजीत पट्टी के निवासी कमाल नासिर, खालिद, फजल, माज खान, समीउल्लाह पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. बाहर ही चुपचाप बैठे बंटी सिंह को गोली लग गई, जबकि अन्य सदस्य घर का दरवाजा खिड़की बंद करके छिप गए. बदमाश इतने पर भी नहीं माने और दरवाजे और खिड़कियों पर लगातार फायरिंग करते रहे. 


बंटी की मौके पर ही मौत


हालांकि, पुलिस का मानना है कि अकमल के घर के अंदर से भी फायरिंग की गई. घटना में अकमल के घर आए बंटी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद हड़कंप मच गया और आरोपी फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर एसपी सुधीर कुमार सिंह एसपी सिटी पंकज कुमार सीओ लालगंज एसडीएम मार्टिनगंज समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी मौके पर फॉरेंसिक, सर्विलांस व स्वाट टीम भी जांच पड़ताल में लगी थी. 


एसपी ने कहा-दोनों के बीच पुरानी रंजिश


एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से ही तनातनी रही है. अभी पंचायत चुनाव के दिन फायरिंग में अकमल की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था और शाहजमां नैयर को धारा 307 में जेल भेजा गया था. नैयर वर्तमान में जेल में बंद है. यह पुराना हिस्ट्रीशीटर है और गैंगस्टर है. इसके संपत्ति के सीज की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपित उसके पुत्र व अन्य की तलाश जारी है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि शाहजमा नैयर की तरफ से समझौते के लिए लगातार दबाव व धमकी दी जा रही थी. 


ये भी पढ़ें.


यूपी: फतेहपुर में घर में घुसकर महिला से रेप, बलिया में किशोरी से बलात्कार में दो आरोपियों पर केस दर्ज