नोएडा. कोरोना की दूसरी लहर ने कई जिंदगियां तबाह कर दी हैं. इस महामारी ने कई बच्चों से उनके माता-पिता का साया छीन लिया है. तो वहीं, कई परिवारों को उजाड़ दिया है. यूपी के कई गांवों तक फैल चुके इस जानलेवा संक्रमण से स्थिति और बुरी हो गई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव में भी कोरोना संक्रमण के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं. जलालपुर गांव में भी एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.


यहां एक पिता ने अपने दोनों बेटों को इस महामारी की वजह से खो दिया. कुछ ही घंटों में यहां रहने वाले अतर सिंह की दुनिया पूरी तरह से उजड़ गई. एक बेटे का अंतिम संस्कार कर घर लौटे अतर सिंह के दूसरे बेटे की भी मौत हो गई. एक ही दिन में दोनों बेटों की मौत से अतर सिंह और उनकी पत्नी बदहवास है.


अतर सिंह के बेटे पंकज की मंगलवार को मौत हो गई थी. पंकज का अंतिम संस्कार कर पंकज घर लौटे थे. अभी वो पंकज की मौत से उभरे भी नहीं थे कि दूसरे बेटे दीपक ने भी दम तोड़ दिया. दोनों बच्चों की अचानक मौत से उनकी पत्नी भी खुद को संभाल नहीं पा रही है. 


कुछ ही दिनों में 18 लोगों की मौत
जलालपुर गांव के लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में 6 महिलाओं समेत गांव के 18 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को पहली मौत हुई थी. लगातार हो रही मौतों से गांव में दहशत का माहौल है. गांववालों का कहना है कि सभी को पहले बुखार आया और फिर उनका ऑक्सीजन लेवल कम होता चला गया.


ये भी पढ़ें:


यूपी: ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर HC ने जताई चिंता, योगी सरकार को दिया ये आदेश


चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले अधिकारियों को मिलना चाहिए 1 करोड़ का मुआवजा- इलाहाबाद HC