Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश लखनऊ में एक दोस्त के द्वारा अपने ही दोस्त की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार हत्यारोपी युवक ने नशे की हालत में दोस्‍त की हत्‍या करके शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आरोपी ने घटनास्थल से भागने से पहले मृत दोस्त के पैसे भी लूट लिए. पुलिस ने आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस के मुताबिक मृतक सनी (32) बैंक में एक लाख रुपये जमा कराने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटा. उसकी बाइक गांव के पास मिली जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान देर रात बिजनोर रोड पर जंगल से मृतक सनी का अधजला शव मिला. पुलिस ने बताया कि आरोपी दुर्गेश 9 अगस्त को सनी के साथ अपने घर से निकला था और वह दोनों पूरे दिन साथ थे. इस दौरान सनी ने एक मोबाइल फोन भी खरीदा और सड़क किनारे एक होटल पर खाना खाया.


पैसों के लिए की दोस्त की हत्या


इसके बाद दोनों ने जंगल में जाकर शराब पी. इसके बाद दुर्गेश ने सनी की ईंट मारकर हत्या कर दी और बाइक से पेट्रोल निकालकर उसके शरीर में आग लगा दी. इसके बाद वह मौके से पैसे लेकर फरार हो गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के बाद दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ जोन विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने पैसों को लूटकर शव को पेट्रोल से जला दिया था. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:


Lalitpur News: ललितपुर में भगवान शिव को खुश करने के लिए युवक ने चढ़ाया अपना शीश, कटर मशीन से काट ली गर्दन