बांदा, एजेंसी। जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में बेर्राव गांव के नजदीक मंगलवार देर शाम डायल—100 पुलिस जीप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
बबेरू कोतवाली के निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम सोनू वर्मा (25), इंद्रजीत (26) और शिवप्रकाश (28) बाइक से बबेरू से कमासिन की तरफ जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही डायल—100 पुलिस की जीप ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक घायल हो गए।
पांडेय ने बताया कि सोनू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि इंद्रजीत और शिवप्रकाश का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जीप को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।