UP By-Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली उपचुनाव (Khatauli Bypoll) के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में सीधी टक्कर है. वहीं मतगणना के पहले रुझान सामने आ गए हैं.


मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के पहले रुझानों में जसवंतनगर, मैनपुरी और करहल विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आगे चल रही हैं. जबकि दो अन्य सीट किशनी और भोगांव विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य आगे चल रहे हैं. बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से अंतर्गत जसवंतनगर, मैनपुरी, करहल, किशनी और भोगांव विधानसभा आते हैं.


वहीं रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतगणना के दौरान पहले रुझान में बीजेपी ने प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं. जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा पीछे चल रहे हैं. हालांकि अभी केवल बैलेट पेपर की गिनती चल रही है. उपचुनाव में पहले बैलेट पेपर के वोटों की गिनती होगी.


UP Bypoll Result 2022: यूपी उपचुनाव में मतगणना के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, जानिए क्या कहा?


खतौली में बदल रहा समीकरण
जबकि मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर भई मतगणना जारी है. इस सीट पर पहले रुझान में आरएलडी के मदन भैया आगे चल रहे थे. लेकिन कुछ देकर के बाद ही बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने बढ़त बना ली. इस सीट पर सपा गठबंधन से आरएलडी आग चल रही है. 


वहीं वोटों की गिनती के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने लिखा, "आज यूपी के उप चुनाव परिणाम भविष्य के लिए निर्णायक संदेश देने वाले होंगे." इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हिमाचल प्रदेश 2022 में बदलेगा रिवाज, फिर खिलेगा कमल, फिर भाजपा राज."


बता दें कि मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. वहीं रामपुर विधानसभा सीट पर आजम खान और खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द होने के बाद चुनाव हो रहा है.