Mahoba News: महोबा जनपद के उप डाकघर में लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है. पोस्ट मास्टर ने उपभोक्ताओं के खाते का पैसा अन्य खातों में ट्रांसफर कर विभाग को हैरत में डाल दिया. मामले के लिए गठित टीम ने मिलान के बाद उप डाकघर के खजाने से तकरीबन 40 लाख रुपए का गबन होने पर पोस्ट मास्टर को ने केवल निलंबित कर दिया बल्कि मुकदमा दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.


आपको बता दें कि जनपद के श्रीनगर थाना कस्बा में संचालित उप डाकघर में गबन का बड़ा मामला सामने आने से लोग हैरत में है. बताया जाता है कि पोस्ट मास्टर अखिलेश द्वारा स्थानीय निवासी को प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर रखा था जिसके द्वारा उपभोक्ताओं का जमा सहित अन्य विभागीय कार्य किए जा रहे थे. मगर किसी को नही पता था कि इसी ऑपरेटर के साथ मिलकर पोस्ट मास्टर शातिर तरीके से गरीबों के पैसों के गबन की वारदात को अंजाम दिया जायेगा. 


40 लाख रुपये का हुआ गबन
उप डाकघर के इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से लाखों रुपए पोस्ट मास्टर ने कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए. गरीबों का बैंक कहे जाने वाले पोस्ट ऑफिस में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों ने अपनी पूंजी जमा की थी. पोस्ट मास्टर ने ऑपरेटर के साथ मिलकर शतिराना तरीके से डाक खाने के खजाने में पड़े लाखों रुपए का गबन कर लिया. इसी कंप्यूटर ऑपरेटर के जरिए डाक खाने के खजाने को खाली कर दिया गया. डाकघर के खजाने में पड़े तकरीबन 40 लाख रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर कर उसका गबन कर डाला. 


पोस्टमास्टर को किया गया निलंबित 
इसका खुलासा तब हुआ जब हमीपुर में तीन जिलों के पोस्ट मास्टरों की बैठक हुई. जहां मिलान के दौरान श्रीनगर के उप डाकखाने से गायब पैसों का पता चला. इतने बड़े गबन को लेकर डाक अधीक्षक ने श्रीनगर उप डाकघर के पोस्टमास्टर अखिलेश को निलंबित कर दिया. वहीं गबन मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
 विभाग द्वारा रामनमन को उप डाक घर का पोस्ट मास्टर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि डाकखाने में चल रहे सभी खाते सही और सुचारू रूप से संचालित हैं और सभी की एंट्री उनके खातों में अंकित है. लेकिन खजाने में पैसा ना होने के चलते इस बड़े गवन का खुलासा हुआ है. अब श्रीनगर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी है. वही इस मामले को लेकर सीओ चरखारी रविकांत गोंड ने बताया कि उक्त मामले से संबंधित पोस्ट मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: कन्नौज की घटना पर भड़के सपा नेता रामगोपाल यादव, कहा- 'राम भक्त को अपना...'