महोबा जनपद में सोमवार रात शहर में उस समय सनसनी फ़ैल गयी. जब एक वृद्धा के घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, यही नहीं विरोध करने पर वृद्धा को चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीबाई अपने पुत्र खेमराज कुशवाहा से अलग एक मकान में अकेली सो रही थीं. रात के समय नकाबपोश बदमाश घर में घुस आया और महिला के गले में पड़ी सोने की चेन खींच ली. इसके बाद उनकी नाक की कील नोचने लगा, जिससे छत्तीबाई चीख पड़ीं. शोर मचाते ही बदमाश ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनका हाथ लहूलुहान हो गया.
महिला की हालत स्थिर
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी और उनके पुत्र खेमराज मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था. घायलावस्था में छत्तीबाई को तत्काल कोतवाली लाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है.
पीड़िता के पुत्र खेमराज कुशवाहा ने बताया कि मेरी मां अलग मकान में रहती हैं. बदमाश द्वारा किए गए इस दुस्साहसिक हमले से पूरा मोहल्ला दहशत में है. खेमराज की यह प्रतिक्रिया घटना की गंभीरता को दर्शाती है.
पुलिस की कार्रवाई
शहर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं. वृद्धा का उपचार कराया गया है, और अज्ञात बदमाश की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महिला के साथ हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत है. जिस तरह से बदमाशों ने महिला के साथ लूट-पाट की है उसने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.