Mahoba Crime: महोबा में नशे के लिए रुपये न देने पर कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना पर एएसपी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों से वारदात को लेकर पूछताछ की है. वहीं इस वारदात के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


रिश्तों के कत्ल की दर्दनाक वारदात जनपद के खरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठा गांव की है. बताया जाता है कि 52 वर्षीय इंद्रपाल साहू का पुत्र अखिलेश गांजा और मुनक्के के नशे का लती है. जो आए दिन नशे के चलते परिवार में विवाद और मारपीट करता था. परिजन बताते है कि शादी के डेढ़ वर्ष बाद पत्नी अखिलेश को छोड़कर चली गई. तभी से वह नशे का आदी हो गया. पिछले 10 वर्षों से वह गाजा और मुनक्के का नशा करने लगा. पुत्र की नशाखोरी से परिवार और पिता इंद्रपाल खासा परेशान था. मगर किसी को ये नही पता था कि नशे का लती पुत्र रिश्तों की मर्यादों को तार तार कर डालेगा और रिश्तों का कत्ल करने से भी गुरेज नहीं किया.


पैसे नहीं देने पर की पिता की हत्या
परिजन बताते है कि अखिलेश ने पिता से नशे के लिए रुपये मांगे थे. मगर पिता ने रुपये देने से मना कर दिया. जिससे पुत्र भड़क उठा और पशुबाड़े में पिता पर लाठी डंडों से प्रहार करने लगा. नशे की हालत में उसने एक दो नहीं बल्कि इतना लाठी डंडों से पीटा की पिता की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पुत्र अखिलेश मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. वहीं एएसपी सत्यम भी घटना स्थल पहुंचे है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों से वारदात को लेकर पूछताछ की है. एएसपी सत्यम बताते है कि मामले में जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024:  गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान, आरपीएफ-जीआरपी ने जांची सुरक्षा, सीसीटीवी और डॉग स्‍क्‍वॉड रहे मुस्तैद