Mahoba News: महोबा जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रामूपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय सुमित राजपूत पुत्र ललित कुमार ने प्रेम प्रसंग में माता पिता के दखल, समाज के आड़े आने और बदनामी से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जिसमें उसने समाज की कठोरता, परिजनों की सामाजिक चिंता सहित दो युवकों द्वारा बदनाम किए जाना आत्मघाती कदम की वजह बताया है.
वीडियो में सुमित ने अपनी मां, पिता और छोटे भाई को संबोधित करते हुए कहा कि उसने काजल नामक युवती से प्रेम किया है और अब समाज का दोगलापन उसे जीने नहीं दे रहा. उसने मोहित और रामजी नामक युवकों पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का भी आरोप लगाया. युवक ने तीन मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो में समाज की उस सोच पर भी सवाल उठाया जो प्रेम को अपराध समझता है और झूठे इल्ज़ामों से मासूमों की ज़िंदगी तबाह करता है. परिजनों को जब वीडियो की जानकारी लगी तो उन्होंने उसे तलाश कर गंभीर हालत में महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
वीडियो में शख्स ने मम्मी -पापा से मांगी माफीवीडियो में सुमित ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए अपने मम्मी-पापा से क्षमा मांगी और कहा कि समाज की ज्यादा न सुने छोटे भाई के साथ ऐसा न हो उसके मन की जरूर सुने और ऐसे समाज से डरकर न जिए. साथ ही उसने काजल को भी खुदकुशी न करने की चेतावनी दी और सरकार से अपने अंग दान कर उसका पैसा परिजनों को देने की अपील की. घटना सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.
सुमित का वायरल वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने समाज में संवेदना और चिंता दोनों को जन्म दिया है. अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहे डॉक्टर विष्णु ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफरर कर दिया गया है.