वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ललितपुर की घटना हैरान करने वाली है जहां अजीबो-गरीब वस्त्र पहनकर चिकित्सक अस्पताल में बैठा रहा लेकिन मरीज को इलाज नहीं मिल सका. प्रदेश में वेंटिलेटर चलाने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. उत्तर प्रदेश में 27000 प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. बनारस के मशहूर दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया लेकिन प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ और वह रक्षा नहीं कर पाए. यह बताता है कि उत्तर प्रदेश की शासन प्रशासन व्यवस्था कहाँ है.
वह चार खूंखार आतंकवादी कहां हैं- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका को भारत के मुद्दे पर घुसने का मौका दिया. देश का स्वाभिमान गिरवी रख दिया गया. जब ऑपरेशन सिंदूर जारी है तो हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़ने वाले वह चार खूंखार आतंकवादी कहां हैं. दरअसल घाटी को वापस लेने का मौका हमने गवा दिया. तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी के डिअर फ्रेंड ट्रंप कहते हैं हमें पाकिस्तान से प्यार है.
पीएम मोदी देश के सामने एक्सपोज हो चुके हैं
प्रधानमंत्री जी अमेरिका से यह नहीं कह पा रहे हैं कि अगर आपको पाकिस्तान से दोस्ती करनी है तो हिंदुस्तान से नजदीकी नहीं चलेगी. अब भारतीय जनता पार्टी पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर कुछ बोल नहीं सकती. पीएम मोदी देश के सामने एक्सपोज हो चुके हैं. POK पर कब्जा करने का बड़ा मौका भारत के पास था. भारतीय सेना पीओके पर पूरी तरह कब्जा कर सकती थी, लेकिन पीएम मोदी ने रोका निश्चित ही हम मानसून सत्र में सरकार से सवाल पूछेंगे