महोबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां आठ दिन पहले 20 जुलाई को कबरई कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गल्ला व्यापारी और आटा चक्की संचालक राम किशोर साहू को गोली मारकर घायल कर रुपए से भरी गोलक लूटने वाले अंतरराज्यीय बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद स्थित थाना जुझारनगर, ग्राम धवारी निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र ब्रजपाल के रूप में हुई है. घटना के दिन सीसीटीवी फुटेज में सोनू भागता हुआ दिखाई दिया था, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. मुखबिर से सूचना मिली कि सोनू गंज गांव के पास एक बंद पड़े क्रशर प्लांट की बिल्डिंग में छिपा हुआ है.
सूचना मिलते ही कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही सोनू ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लगी. घायल सोनू को तत्काल पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपराधिक इतिहास और अन्य साथी
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सोनू दिल्ली, भोपाल, बल्लभगढ़ सहित विभिन्न शहरों में वारदातें करता रहा है और हर वारदात के बाद स्थान बदलकर खुद को छिपा लेता है. उसके दो अन्य साथी भी इस लूट में शामिल थे, जिनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस उनका भी पता लगा रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है. एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने इस कार्रवाई को जिले में बड़ी कामयाबी बताया और कहा कि पुलिस अब सोनू के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है और उससे अन्य वारदातों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.
पुलिस की सक्रियता
इस संयुक्त कार्रवाई को, जिसमें एसओजी और कबरई पुलिस शामिल थी, जिले में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना हो रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.