UP Assembly Election: महोबा शहर में आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलडोजर प्रचार यात्रा निकालते हुए लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई. बुलडोजर को सजाकर बुलडोजर में भगवाधारी नारा लिखा गया. शहर में घूमते हुए लोगों से अपील की गई कि माफियाओं, अराजक तत्वों और दबंग कब्जाधारियों को रौंदने के लिए बीजेपी को वोट दें ताकि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में बुलडोजर अपना काम कर सके.


बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बुलडोजर प्रचार यात्रा निकाली


महोबा में तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर चुनावी घमासान अब नए-नए रंग ले रहा है. अजीबोगरीब प्रचार के साथ-साथ जहां प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं दलों से जुड़े सहयोगी संगठन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में आज महोबा शहर के नरसिंह कुटी मंदिर से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलडोजर प्रचार यात्रा निकाली गई. जिसमें 'राजतिलक की करो तैयारी बुल्डोजर में भगवाधारी.... बुलडोजर चला तूफानी चाल, देख माफिया हुए बेहाल' जैसे नारे लिखे गए हैं.


बुलडोजर प्रचार यात्रा से ये संदेश दे रहे 


शहर में नारेबाजी करते हुए बुलडोजर प्रचार यात्रा निकाली गई. जिससे संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा भूमाफिया, दबंग कब्जाधारियों और अराजक तत्वों को रोकने के लिए बुलडोजर ने अपना काम किया है. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने अपने संत होने के साथ-साथ अपनी ताकत का एहसास भी लोगों को कराया है. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी को वोट दिए जाने की अपील विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने करते हुए जिताने की बात कही है ताकि बुलडोजर अपना काम करता रहे और माफियाओं, अवैध कब्जाधारियों पर बरसता रहे.


बुलडोजर यात्रा लेकर निकल रहे बजरंग दल के विभाग संयोजक सत्येंद्र प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मयंक तिवारी और विधानसभा पिछड़ा वर्ग प्रभारी आशीष शिवहरे ने कहा कि बीजेपी सरकार में हर तबके को न्याय मिला है. वहीं माफिया और अवैध कब्जाधारियों पर बुलडोजर चला है. इस बुलडोजर को अपना काम करना है और इसके लिए इस चुनाव में बीजेपी को वोट देकर मजबूत करना जरूरी है. ताकि बुलडोजर अपना काम करता रहे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: मऊ सदर से सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे Mukhtar Ansari? वकील ने कोर्ट से कही ये जरूरी बात


UP Election 2022 Voting: कोरोना के चलते बदला हुआ इस बार का चुनाव, क्या इन नए बदलावों के बारे में जानते हैं आप?