Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में 12वीं की छात्रा को घर से अगवा करने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाइक सवार दबंगों ने दलित छात्रा के घर पहुंचकर उसे जबरन उठाने की कोशिश की है और फायर किया. छात्रा के परिजन जब उसे बचाने के लिए दौड़े तो उनसे मारपीट की. जिसमें उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए. 


परिवार का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की. जिसके बाद अब पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है और लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.


छात्रा को अगवा करने की कोशिश
मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है. जहां बीते रोज कक्षा 12 में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को आधा दर्जन दबंगों ने घर से अगवा करने की कोशिश की है. छात्रा के पिता द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपी उनके गांव में रहने वाला है जिसका नाम शिवम है. 


तहरीर के मुताबिक शिवम् अपने पांच अन्य साथियों के साथ बाइक पर उनके घर आ गया और जबरन उनकी बेटी को खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा. चीख-पुकार मचाने पर परिजन उसे बचाने दौड़े तो आरोपियों ने हवाई फ़ायरिंग की और उनके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद वो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.


परिजनों के साथ की मारपीट
इस मारपीट में छात्रा के बुजुर्ग दादा बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे पहले भी परेशान करते रहे हैं. जिसके बाद अब उन्होंने उसे घर से अगवा करने की कोशिश की. शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. 


इस मामले पर कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा ने कहा कि ऐसी कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है. कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते दरवाजे जाकर मारपीट की थी जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


Lok Sabha Election 2024: खत्म हुई दरार! पहली बार मिले हाथ, अखिलेश यादव ने बताया था 'चिरकुट', अब हुई ये बात