वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजम खान ने ही गलत शिक्षा हासिल नहीं की है, उन्होंने अपने बेटे को भी गलत संस्कार दिया है, यही नहीं मायावती बौखला गई हैं। ये रामपुर का दुर्भाग्य है कि बेटे को भी ये संस्कार दिए हैं | उनके इस बयान से जयप्रदा की लीड और बढ़ेगी। ओमप्रकाश राजभर को कहा कि पीएम मोदी की वजह से उन्हें एक मुकाम मिला है। वो राज्य में गठबंधन धर्म को निभाये, हमारा उनसे कोई बैर नहीं है।


मायावती के चुनाव आयोग की निष्पक्षता के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है। मायावती बौखला गई हैं। इससे पहले वाराणसी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आजम खान पर हमला करते हुए जमकर निशाना साधा । आजम खान के बेटे के द्वारा जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हम तो समझते थे कि आजम खान अपने से ही इस तरह की गलत शिक्षा पाई है लेकिन रामपुर का दुर्भाग्य है कि उन्होंने बेटे को भी ऐसी शिक्षा दिया है , इस प्रकार से बयान से जयप्रदा की लीड और बढ़ेगी ।


आजम खान की महेंद्र पांडे ने मायावती और गठबंधन पर शब्दों से जमकर हमला किया । महेंद्र नाथ पांडेय ने 25 अप्रैल को पीएम के नामांकन को लेकर दावा किया कि इस रोड शो में 4 लाख से ऊपर लोग शामिल होंगे ।


मायावती ने साध्वी प्रज्ञा पर चुनाव आयोग के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर टिप्पणी किए जाने पर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि दो चरणों के चुनाव हो गए हैं और तीसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है यह सब मायावती की पेस बंदी है और मायावती बौखला गई हैं । वही ओमप्रकाश राजभर के द्वारा गुजरातियों ने यूपी में कब्जा किए जाने की टिप्पणी किए जाने पांडे ने कहा कि है याद दिलाना चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह गुजरात के हैं, यह गुजरात के लिए भी गौरव की बात है देश के सम्मानित नेताओं में आज गिने जाते हैं ।


ओमप्रकाश राजभर को याद रखना चाहिए कि वह करीब 20 से 22 साल से अपने संगठन का कार्य कर रहे हैं लेकिन उनको इन्हीं दोनों नेताओं ने जो गुजरात से आए हैं सम्मान देने का कार्य किया । एक बार फिर महेंद्र नाथ पांडे ने अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर कहूंगा कि वह राज्य में हमारे गठबंधन में है वह गठबंधन धर्म को निभाए ।