एबीपी गंगा, रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए काफी समय के इंतजार के बाद उनको आखिरकार हिरोइन मिल ही गई। यानी करीब 8 साल बाद अक्षय और कैटरीना की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी। 'सूर्यवंशी' फिल्म के लिए कई एक्ट्रेस का नाम मीडिया में चल रहा था, इनमें से जैकलीन फर्नांडिस सबसे आगे थीं, लेकिन कैटरीना कैफ ने जैकलीन के हाथों से यह बाजी जीत ली। सिंघम और सिंबा जैसी हिट फिल्मों के बाद अब रोहित शेट्टी अब अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे।





कैटरीना पहली बार रोहित शेट्टी की किसी फिल्म में नजर आएंगी। वहीं अक्षय और कैटरीना की आखिरी फिल्म 'तीस मार खान' थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' के समय ही रोहित शेट्टी ने 'सूर्यवंशी' फिल्म का ऐलान कर दिया था। फिल्म के दो पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। साथ ही बताया जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो इस फिल्म का सलमान खान और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' से क्लैश होगा। इससे पहले अक्षय कुमार ने वीर सूर्यवंशी के रूप में रणवीर सिंह की सिंबा के आखिरी सीन में कैमियो भी किया था। 'सूर्यवंशी' पिछले साल रिलीज हुई सुपरहिट कन्नड़ फिल्म 'तगड़ू' की रीमेक होगी। इस फिल्म में शिव राजकुमार मुख्य किरदार में थे। अजय देवगन के साथ 'सिंघम' और रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' बनाने के बाद रोहित शेट्टी की लिस्ट में अब अक्षय की एंट्री हुई है।