✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

महाशिवरात्रि: वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, भीड़ को देखते हुए उठाए गए कई कदम

निशांत चतुर्वेदी, वाराणसी   |  20 Feb 2025 01:32 PM (IST)

Uttar Pradesh: महाशिवरात्रि को लेकर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर तीन लेयर बैरिकेडिंग की गई है. ड्रोन कैमरे का प्रयोग भी किया जाएगा.

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की तस्वीर

Mahashivratri: महाशिवरात्रि को लेकर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. महाशिवरात्रि काशी का प्रमुख आयोजन है, ऐसे में रेलवे द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान महाशिवरात्रि पर काशी में भारी भीड़ उमड़ सकती है. भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है.

इसलिए विशेष तौर पर रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे और जिला प्रशासन के संयुक्त योजना के आधार पर क्राउड गैदरिंग को कंट्रोल करने की रूपरेखा तैयार किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों की संख्या में लोग इस दिन ट्रेन से आवागमन कर सकते हैं. महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु सकुशल दर्शन पूजन करें, इसलिए वाराणसी रेलवे स्टेशन पर महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है .

स्टेशन परिसर में तीन लेयर बनाकर भीड़ को किया जा रहा नियंत्रित स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन क्षेत्र में तीन लेयर बैरिकेडिंग बनाए गए हैं, जिसका प्रमुख उद्देश्य उन्हीं लोगों को स्टेशन प्लेटफार्म पर भेजना है, जिनकी निर्धारित 1-2 घंटे की अवधि में ट्रेन आ रही है. इसके अलावा एलईडी स्क्रीन और ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी वाराणसी रेलवे स्टेशन पर नजर रखी जा रही है.

प्लेटफार्म से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में कहीं पर भी अगर भीड़ इकट्ठा होती है, उसको नियंत्रित करने के लिए तुरंत रेलवे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचेंगे. साथ ही अतिरिक्त फोर्स व स्टाफ की भी मांग की गई थी, जो हमें मिल चुकी है और उसकी तैनाती करके हम रेलवे स्टेशन के अलग-अलग पॉइंट पर चौकसी को बढ़ा चुके हैं. दरअसल वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से सबसे ज्यादा अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेन का आवागमन होता है. इसलिए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर महाशिवरात्रि पर्व पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होना स्वाभाविक है .

प्रयागराज के लिए चलाई गई 13 अतिरिक्त ट्रेन वर्तमान में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने यह भी बताया कि, 24 घंटे के अंदर 13 स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जो प्रयागराज से बिहार रूट के लिए निर्धारित रही. इसके अलावा वर्तमान समय में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त स्टाफ और फोर्स की मांग की गई थी जो मिल चुकी है.

उनकी मदद से वर्तमान समय में भी भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है. स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म पर पूरी तरह से क्राउड कंट्रोल में रहे, यह प्रयास जारी है. एबीपी न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान रेलवे कर्मचारी लोगों को अनाउंसमेंट के माध्यम से टिकट लेकर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करने को लेकर दिशा निर्देश देते दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें- जौनपुर: महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार, ट्रक से भीषण टक्कर, 6 की मौत, 40 घायल

Published at: 20 Feb 2025 01:32 PM (IST)
Tags: mahashivratri UP News VARANASI
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • महाशिवरात्रि: वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, भीड़ को देखते हुए उठाए गए कई कदम
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.