Mahoba News: महोबा में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग के दौरान एएसपी वंदना सिंह की सख्ती देखने को मिली है. फुट पेट्रोलिंग के दौरान काली फिल्म चढ़ी संदिग्ध लग्जरी कार को देख एएसपी वंदना सिंह के तेवर सख्त हो गए. कार में अवैध नंबर पड़ा होने और कोई भी कागज न होने पर उन्होंने तत्काल कार में मौजूद तीनों युवकों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि उक्त कार सवार महाराष्ट्र से 3 दिन पहले ही महोबा एक शादी समारोह में आए हैं. कार में अवैध नंबर और नियम विपरीत नंबर प्लेट से एएसपी ने तत्काल एक्शन लिया और वाहन को सीज कर दिया. एएसपी के सख्त तेवर देख कार सवारों के भी होश उड़ गए.
एएसपी वंदना सिंह पुलिस बल के फुट पेट्रोलिंग पर निकली जहां उनकी पेट्रोलिंग के बीच में ही एक काली फिल्म चढ़ी लग्जरी कार गुजर रही थी, जिसे देख एएसपी के तेवर सख्त हो गए. कार में संदीप नंबर 5 पड़ा होने पर एएसपी ने तत्काल कार को रुकवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. कार में मौजूद तीनों युवकों से पुलिस ने न केवल पूछताछ की बल्कि उनके आधार कार्ड आदि चेक कर नाम पता भी दर्ज किया गया. पूरी कार में काली फिल्म होने के साथ-साथ कोई भी प्रपत्र मौजूद नहीं था. इसके अलावा कार के नंबर प्लेट में एक विशेष नंबर 5 लिखा होने पर एएसपी ने इस पर ऐतराज जताया साथ ही नियम विरुद्ध अवैध नंबर देख तत्काल वाहन सीज करने के निर्देश दिए गए. कार में महाराष्ट्र का नंबर MH-46 BU-5 लिखा था.
कार्रवाई पर एएसपी ने क्या कहा? एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि कार में डला नंबर अवैध है. ऐसा किस मंशा के तहत गलत नंबर कार में डाला गया है, इसकी जांच की जा रही है. इस दौरान कार सवार पुलिस के सामने हर संभव प्रयास कार्रवाई से बचने का करते रहे लेकिन एएसपी के सख्त तेवर के आगे उनकी एक नहीं चली. एएसपी ने कार को सीज करने के निर्देश दिए जिससे कार में मौजूद सभी युवकों के होश उड़ गए. एएसपी वंदना सिंह बताती हैं कि शासन के निर्देश पर यह अभियान चल रहा है. इस बीच संदिग्ध कार मिली है जिसने अवैध नम्बर है और उस पर काली फिल्म चढ़ी हुई है. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.
कार में मौजूद युवक ने अपना नाम अजय चतुर्वेदी बताया है जो महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और वह तीन दिन पूर्व ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए महोबा आया था. इसी विवाह कार्यक्रम के लिए राशन खरीदारी के लिए आल्हा चौक में आया तभी उसकी कार को रोककर कार्रवाई कर दी गई.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट, वज्रपात की संभावना भी, IMD ने की ये अपील